Last Updated:
छतरपुर. अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में 24 सितंबर को युवा संगम रोजगार मेला (Chhatarpur Rojgar Mela) लगने जा रहा है. इस रोजगार मेले में 8वीं पास युवा भी शामिल हो सकते हैं. टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, अपोलो टायर्स जैसी कंपनियां युवाओं को रोजगार देंगी.
छतरपुर जिले में कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन में जिला उद्योग विभाग, शासकीय आईटीआई और जिला रोजगार कार्यालय मिलकर 24 सितंबर को जिले में युवा संगम रोजगार मेला का आयोजन करने जा रहे हैं.

यह एक दिवसीय युवा संगम रोजगार मेला 24 सितंबर को सुबह 11 बजे से अटल सभागार, नगर पंचायत परिषद रामबाग, राजनगर जिला छतरपुर में आयोजित किया जा रहा है.

इस एक दिवसीय रोजगार मेले में ऐसे युवा भाग ले सकते हैं, जिनकी न्यूनतम आयु 18 साल हो और अधिकतम आयु 35 वर्ष हो.

रोजगार मेले में ऐसे युवा भी शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने 8वीं तक ही पढ़ाई की है. इसके साथ ही ऐसे युवा जो ग्रेजुएट हैं, वे भी इस मेले में शामिल हो सकते हैं.

आईटीआई कर चुके युवाओं के लिए भी यह एक सुनहरा अवसर है क्योंकि मेले में ऐसी कंपनियां आ रही हैं, जिनमें सबसे ज्यादा आईटीआई कर चुके युवाओं की डिमांड है.

रोजगार मेले में जो युवा शामिल होना चाहते हैं, वे अपने जरूरी दस्तावेज लेकर पहुंचे. वे 8वीं की मार्कशीट, 10वीं की मार्कशीट, 12वीं की मार्कशीट, स्नातक और आईटीआई की फाइनल ईयर की मार्कशीट लेकर पहुंचे. इसके साथ ही अपने पास आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो जरूर रखें.

युवा संगम रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कंपनियां जैसे- संसूर सृष्टि हर्बल, टाटा मोटर्स, रिच पर्सन सिक्योरिटी, शिवशक्ति बायोटेक, श्रीराम पिस्टन एण्ड रिंग लिमिटेड एवं एडवांटेज प्राइवेट लिमिटेड और टैलेंट कॉर्प सोल्युशन शामिल हो रही हैं.

इसके अलावा बजाज ऑटो, अपोलो टायर्स, माइंड लैब्स मीडियाटेक, एसआईएस सिक्योरिटी सर्विस, टाटा इलेक्ट्रोनिक्स, इंटीग्रेडेड पर्सनल सर्विस, एसबीआई लाइफ जैसी कंपनियां भी नौकरियां देने आ रही हैं. विभिन्न पदों के लिए वेतनमान योग्यतानुसार लगभग 8000 रुपये प्रति माह से लेकर 25000 रुपये प्रति माह तक है.