भारत के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ एक टी20 इंटरनेशनल मैच में सिर्फ 12 गेंदों में फिफ्टी जड़कर इतिहास रच दिया था. स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के जड़ते हुए युवराज ने यह कारनामा किया था. लंबे समय तक उनका यह रिकॉर्ड कायम रहा. हालांकि, 2023 में नेपाल के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 9 गेंदों में अर्धशतक ठोक युवराज का यह रिकॉर्ड तोड़कर दुनिया को चौंका दिया. अब एक टी20 इंटरनेशनल मैच में एक बल्लेबाज ने ऐसी तूफानी बैटिंग दिखाई कि युवराज सिंह का यह रिकॉर्ड बाल-बाल बच गया.