BCCI का बॉस बनने की रेस में हरभजन निकले आगे, 20 सितंबर को हो सकता नाम फाइनल

BCCI का बॉस बनने की रेस में हरभजन निकले आगे, 20 सितंबर को हो सकता नाम फाइनल


Last Updated:

सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी 20 सितंबर को दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक करने वाले हैं, जहाँ कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह बैठक अनौपचारिक होगी, लेकिन गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर होगी. बता दें कि बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने 2022 में इसी तरह की एक बैठक में सौरव गांगुली के कार्यकाल को लेकर उन पर निशाना साधा था.

BCCI का बॉस बनने की रेस में आगे निकले हरभजन सिंह
नई दिल्ली. अगला बीसीसीआई का बॉस बनने की रेस बहुत तेज हो चुकी है और कई ऐसे खिलाड़ी इस दौड़ में शामिल हो चुके है जिनके बारे में सोचा भी नही जा रहा था ऐसे में सवाल बड़ा अब ये हो गया है कि बोर्ड का अगला अध्यक्ष कौन होगा? 28 सितंबर को इसकी घोषणा होने तक पोल खुल ही जाएगी. वैसे जिस तरह के संकेत मिल रहे है उससे एक बत तो साफ है कि रेस की फिनिश बहुत क्लोज होने वाली है और जीतने वाले का नाम शनिवार को तय कर दिया जाएगा.

सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी 20 सितंबर को दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक करने वाले हैं, जहाँ कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह बैठक अनौपचारिक होगी, लेकिन गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर होगी. बता दें कि बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने 2022 में इसी तरह की एक बैठक में सौरव गांगुली के कार्यकाल को लेकर उन पर निशाना साधा था.

रभजन VS सौरव गांगुली !

ऐसी भी अटकलें हैं कि गांगुली को फिर से शीर्ष पद मिल सकता है, लेकिन अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता. हरभजन सिंह का नाम भी चर्चा में है. अन्य नामों में कर्नाटक के रघुराम भट्ट और किरण मोरे भी शामिल हैं. इस बात की कोई निश्चितता नहीं है कि इनमें से किसी एक नाम को चुना जाएगा या किसी और को,लेकिन ऐसा लगता है कि यह कोई प्रतिष्ठित पूर्व खिलाड़ी होगा, जैसा कि पिछले कुछ समय से चल रहा है. वैसे सौरव बनाम हरभजन सिंह हुआ तो आपसी सहमति से ही फैसला होने की उम्मीद है.

गवर्मेंट का गेम प्लान

फ़िलहाल, रोजर बिन्नी 2022 से अध्यक्ष पद पर हैं, उनसे पहले गांगुली 2019-2022 तक अध्यक्ष रहे थे. ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि बोर्ड का अध्यक्ष वहीं बनेगा जिसके नाम पर सरकार की मुहर लगाएगा. दूसरी ओर, बीसीसीआई मध्य क्षेत्र और दक्षिण क्षेत्र के चयनकर्ताओं के पदों के लिए साक्षात्कार भी ले रहा है. उम्मीद है कि प्रज्ञान ओझा और आरपी सिंह के नाम तय हो जाएँगे, लेकिन फिर भी, अशोक मल्होत्रा ​​और जतिन परांजपे की अगुवाई वाली सीएसी ऑनलाइन साक्षात्कार ले रही है.

homecricket

BCCI का बॉस बनने की रेस में हरभजन निकले आगे, 20 सितंबर को हो सकता नाम फाइनल



Source link