Last Updated:
Best Dhaba in Bhopal: भोपाल अपने खान-पान के लिए काफी प्रसिद्ध है. यहां एक से बढ़कर एक लजीज जायका मिल जाता है. मगर आज हम आपको बताएंगे ढाबे का लजीज देसी जायका, जिसे चखने के लिए भोपाल के टॉप फाइव ढाबे की लिस्ट यहां देख सकते हैं.
राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 12 भोपाल जबलपुर हाईवे पर बड़ी शहर के पास स्थित बब्बाजी का ढाबा एक प्रसिद्ध और लोकप्रिय ढाबा है. इस ढाबे की विशेषता है कि यहां कोई भी फौजी या भूतपूर्व सैनिक निशुल्क भोजन कर सकता है. इसके लिए किसी भी तरह का पैसा नहीं लिया जाता.

बीते माह केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी यहां पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने यहां के खाने का भी स्वाद चखा. यदि आप भी खाने के शौकीन हैं और एक आउटिंग करना चाहते हैं, तो यह ढाबा आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है.

भोपाल-नर्मदापुरम रोड पर ओबैदुल्लागंज से पहले नानाखेड़ी स्थित राजहंस ढाबा भी अपने स्वाद के लिए मशहूर है. पहले के मुकाबला अब यहां स्वाद में हो ज्यादा बढ़ोतरी हो गई है.

यहां पर वेज और नॉनवेज दोनों तरह के ऑप्शन खाने में मिल जाते हैं. खासतौर पर यहां के स्नैक्स खाने में एक बेहतरीन विकल्प होते हैं, जिसे लोग बारिश और ठंड के मौसम में सबसे ज्यादा पसंद करते हैं.

भोपाल-रायसेन रोड पर बाईपास स्थित शर्मा ढाबा अपने स्पेशल खीर के लिए सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. यहां की खीर सिर्फ भोपाल ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों के लोगों की भी पसंदीदा है.

हालांकि यह ढाबा प्योर वेज है, लेकिन इसके बावजूद यहां दिनभर बड़ी संख्या में लोग खाने का स्वाद चखने के लिए पहुंचते रहते हैं.

भोपाल-राजगढ़ हाईवे पर एयरपोर्ट रोड के पास स्थित विधि ढाबा भी खाने के लिए एक बढ़िया विकल्प है. यहां वेज में हर तरह के ऑप्शन मिल जाते हैं. साथ ही चीनी नॉर्थ इंडियन वह बिरयानी जैसे विकल्प भी मौजूद है.

यदि आप भी खाने का शौकीन है और यहां के खाने का स्वाद रखना चाहते हैं, तो विधि ढाबा भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

भोपाल-इंदौर रोड पर सीहोर बाईपास स्थित कृष्णा ढाबा बेहद पुराना और प्रसिद्ध ढाबों में से एक है. यहां सालों से लोग दाल बाफले का स्वाद चखने आज भी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं.

यदि स्वाद की बात की जाए तो भोपाल व उसके आसपास के क्षेत्र में सबसे ज्यादा यहीं के दाल बाफले को पसंद किया जाता है. यदि आप भी देसी खाने का स्वाद रखना चाहते हैं, तो यहां जा सकते हैं.