Gardening Tips: गमले में लगा लें फूलों के ये 5 पौधे, रूम फ्रेशनर की नहीं पड़ेगी जरूरत, दिन-रात महकेगा घर

Gardening Tips: गमले में लगा लें फूलों के ये 5 पौधे, रूम फ्रेशनर की नहीं पड़ेगी जरूरत, दिन-रात महकेगा घर


Last Updated:

Gardening Tips: एक्सपर्ट ने पांच ऐसे फूलों के बारे में बताया जो घर को महका देंगे. ये फूल खिलने पर दिन रात दोनों टाइम महकेंगे. जानें क्या हैं नाम और तरीका…

Tips And Tricks: यदि आप भी अपने घर पर गमले में फूलों के पौधे लगाने के शौकीन हैं तो आपके लिए एक खास टिप्स है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि कुछ ऐसे पौधे हैं, जिन्हें अगर घर में लगाया जाए तो पूरा घर 24 घंटे महकता रहता है. इन पौधों में मोगरा, चमेली, रजनीगंधा, मधु कामिनी और गेंदा शामिल हैं. इनकी खुशबू न सिर्फ घर को महकाती है, बल्कि आने-जाने वालों का मन भी प्रसन्न कर देती है.

लोकल 18 की टीम ने इस विषय पर कृषि अधिकारी मनोहर सिंह देवके से बात की. उन्होंने बताया, मोगरा एक सदाबहार पौधा है, जिसकी मीठी खुशबू पूरे घर को महका देती है. इसकी बेहतर ग्रोथ के लिए इसे धूप में रखना जरूरी है. चमेली के फूलों की मनमोहक सुगंध दिनभर ताजगी का अहसास कराती है. इसे गमले में बालकनी या घर के किनारों पर आसानी से लगाया जा सकता है. रजनीगंधा अपनी तेज और मीठी सुगंध के लिए मशहूर है. यह खासतौर पर रात में अधिक महकता है.

ये फूल तो पूजा में भी चढ़ाएं
मधु कामिनी एक छोटा लेकिन बेहद आकर्षक सफेद फूलों वाला पौधा है. इसकी प्यारी खुशबू कम देखभाल में भी लंबे समय तक घर को महकाती रहती है. इसे घर के अंदर और बाहर कहीं भी लगाया जा सकता है. वहीं, गेंदा न केवल सुंदरता बढ़ाता है बल्कि पूजा-पाठ और सजावट में भी खूब इस्तेमाल होता है. इसकी खुशबू-रंग दोनों ही घर के माहौल को खुशनुमा बना देते हैं.

नहीं पड़ेगी रूम फ्रेशनर की जरूरत
एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये पांचों पौधे अलग-अलग समय पर महकते हैं. कोई सुबह के वक्त सुगंध फैलाता है तो कोई रात को. इन पौधों को घर में लगाने से न तो महंगे परफ्यूम की जरूरत पड़ती है और न ही रूम फ्रेशनर की. ये पौधे कम देखभाल में भी अच्छे से पनपते हैं और हर मौसम में घर का वातावरण सुगंधित बनाए रखते हैं.

Rishi mishra

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

Gardening: गमले में लगाएं फूलों के ये 5 पौधे, रूम फ्रेशनर की नहीं पड़ेगी जरूरत



Source link