Last Updated:
Indore Top Haunted Places: इंदौर वैसे तो अपने चकाचौंद के लिए मशहूर है लेकिन यहां कई जगहें ऐसी भी हैं जो शाम होते ही वाृीरान हो जाती है. आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में…
इंदौर बहुत ही खूबसूरत शहर है, यहा घूमने और खाने पीने की भी काफी जगहें हैं. अपनी कईं खासियतों की वजह से इसे मिनी मुंबई भी कहा जाता है. लेकिन इसी शहर में कईं ऐसी जगह भी है जहां लोग जाने से डरते हैं और यहां आने वालों के साथ दुर्घटनाएं भी घट चुकी है.

सबसे स्वच्छ शहर में इंदौर की ऐसी जगह के बारे में आपको बता रहे हैं जो दिन में लोगों की आवाजाही से रौशन रहती है लेकिन सूरज ढलते हीं वीरान और भूतिया जगह में तब्दील हो जाती हैं. ऐसे स्थान जहां रात होते ही इंसानों का जाना वर्जित हो जाता है. यहां की आबो हवा भी पूरी तरह बदल जाती है, इन जगहों के पास से गुजरने वाले भी अलग ही ओरा महसूस करते हैं.

इंदौर का लालबाग पैलेस- दिन में यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं लेकिन रात होते ही ये वीरान भूत बंगला बन जाता है. प्रचलित कहानियों के अनुसार रात में यहां अजीबोगरीब आवाजें आती हैं, जैसे किसी के चलने की, हँसने की या रोने की, कहा जाता है कुछ लोगों ने यहाँ भूतों को देखा है, जो अक्सर रात में महल के गलियारों में घूमते हैं. माना जाता है कि यहाँ होल्कर राजवंश के कुछ सदस्यों की आत्माएं भटकती हैं, जिन्हें अचानक मृत्यु का सामना करना पड़ा था।

फूटी कोठी – अंग्रेजों पर नज़र रखने के लिए बनाई जा रही फूटी कोठी में निर्माण अधूरा है. यहां छत नहीं है, कहा जाता है कि जब अंग्रेजों को पता लगा कि इस कोठी का मकसद ये है तो उन्होंने यहां काम करने वाले सभी मज़दूरों को बेरहमी से मार दिया था उसके बाद से ही उनकी आत्मा यहां भटकती है. दावे के अनुसार यहां रात में उन्हीं मज़दूरों के रोने और चिल्लाने की आवाज़ आती है. इसकी छत बनाने की कोशिश भी की गई लेकिन हर बार वो अपने आप टूट जाती थी

गमले वाली पुलिया – चलते फिरते रास्ते पर एक डरावना सा मोड़ और पुलिया दावा कि यहां रात में सफेत साड़ी में एक औरत आती है वो अचानक गाड़ी के सामने आती है और गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाता है. राजीव गांधी चौराहे से राजेंद्र नगर के बीच पड़ने वाली इस पुलिया पर ऐसी घटना होने का कईं लोगों ने दावा किया है. भरपूर रोशनी और आवाजाही होने के बावजूद लोग यहां से निकलने में डरते हैं.

गांधी हॉल – स्थानीय लोगों के अनुसार यहां एक ब्रिटिश सैनिक की आत्मा भटकती है, जिसे अंदर ही मार दिया गया था. शहर के बीचों बीच दिन में आबाद रहने वाली इस जगह के बारे में कहा जाता है कि यहां से रात को रोने, चिल्लाने और फुसफुसाने की आवाज़ आती है. कुछ लोगों ने यहां परिसर और स्टेज के आसपास सफेद साए को देखने का भी दावा किया.

एम जी रोड़ की भूतिया इमारत – एक समय लोगों से भरी इस इमारत के बारे में कहा जाता है कि एक बार एक महिला ने यहां आत्महत्या कर ली थी उसके बाद से यहां पैरानार्मल एक्टिविटीज़ होने लगी. धीरे धीरे लोगों ने इस इमारत को खाली कर दिया. कईं सालों से यह इमारत इसी तरह वीरान है। यहां जाने से भी लोग डरते हैं. कहा जाता है कि उसकी आत्मा आज भी यहां भटकती है.

सुखनिवास पैलेस – होल्कर राजवंश का बनाया यह शानदार महल आज वीरान है. यहां अजीबोगरीब हरकते होने का दावा किया जाता है. एकदम भूतिया हलचल पैलेस के दरवाज़े-खिड़कियां रात में अपने आप खुलते बंद होते हैं. दीवारों पर अजीब सी परछाईयां दिखती है और डरावनी आवाज़ आत है. माना जाता है कि यहां एक रानी की आत्मा भटकती है. यह इंदौर की सबसे डरावनी जगह में से एक है.