नई दिल्ली. रविवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर आमने सामने होंगी. इस मैच को लेकर तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स इस बात को लेकर डर रहे है कि कोई और नौटंकी मैच से पहले पाकिस्तान ना कर दे जिससे टूर्नामेंट का मजा किरकिरा हो जाएगा. पाकिस्तान ने अब सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. ग्रुप ए से भारत पहले ही सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर चुका है. भारत अभी अंक तालिका में पहले स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान दूसरे स्थान पर है. भारत ने दो मैचों में दो जीत के साथ 4 अंक हैं. पाकिस्तान ने तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ 4 अंक हैं. वहीं यूएई तीसरे स्थान पर है. उसे एकमात्र जीत ओमान के खिलाफ मिली थी. वहीं ओमान, जिसे भारत के खिलाफ लीग स्टेज का आखिरी मैच खेलना है, वह पहले ही सुपर-4 की रेस से बाहर हो चुकी है.