अगर टक्‍कर भी दे पाया तो ये होगी ओमान की जीत, बदलावों के साथ उतरेगा भारत

अगर टक्‍कर भी दे पाया तो ये होगी ओमान की जीत, बदलावों के साथ उतरेगा भारत


Last Updated:

India vs Oman T20I Live Cricket Score: एशिया कप 2025 में भारत और ओमान पहली बार आमने-सामने हैं. भारत सुपर-4 में. ओमान सुपर-4 की जंग से बाहर. गौतम गंभीर ने हर्षित राणा को गाइड किया, अर्शदीप सिंह 99 विकेट पर सेंचुरी के करीब.

भारत प्‍लेऑफ में पहुंच चुका है. (News18)
भारत बनाम ओमान लाइव क्रिकेट स्‍कोर: एशिया कप 2025 में आज भारत और ओमान आमने-सामने हैं. यह मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत पहले ही सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर चुका है जबकि ओमान टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है. ऐसे में यह मैच भारत के लिए बेंच स्ट्रेंथ परखने का मौका होगा. वहीं ओमान के लिए भारत को कड़ी चुनौती देकर इतिहास रचने का अवसर है. मैच से पहले भारत के वैकल्पिक ट्रेनिंग सेशन में सबसे रोचक नजारा तब दिखा जब कोच गौतम गंभीर ने युवा खिलाड़ी हर्षित राणा को नेट्स पर लंबे समय तक गाइड किया. दूसरी ओर अर्शदीप सिंह ने हल्की प्रैक्टिस की. उम्मीद है कि जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है और अर्शदीप या हर्षित को प्लेइंग-11 में मौका मिले. खासकर अर्शदीप 99 विकेट पर हैं और आज सेंचुरी पूरी करने की कोशिश करेंगे.

कुलदीप यादव ने कहा, “टी20 क्रिकेट में कोई भी टीम छोटी नहीं होती, हमें बस इंटेंसिटी बनाए रखनी है.” ओमान के लिए यह ऐतिहासिक मुकाबला होगा, क्योंकि भारत से पहली बार टक्कर मिलेगी. दर्शकों से भरे स्टेडियम में उन्हें खुलकर खेलने का मौका मिलेगा. भले ही ओमान की राह कठिन है, लेकिन दबाव मुक्त होकर वे भारत को कड़ी टक्कर देने की कोशिश कर सकते हैं.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homecricket

अगर टक्‍कर भी दे पाया तो ये होगी ओमान की जीत, बदलावों के साथ उतरेगा भारत



Source link