अशोकनगर कलेक्टर आदित्य सिंह ने बांकलपुर और देवलखो गांवों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों, ग्राम पंचायत भवनों और प्राथमिक विद्यालयों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। लापरवाही पाए जाने पर उन्होंने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
.
देवलखो के प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण में बच्चों से झाड़ू लगवाया जा रहा था। इस पर कलेक्टर ने शिक्षक विनोद तिवारी को निलंबित करने का निर्देश दिया। साथ ही, शिक्षिका साक्षी तिवारी की अनुपस्थिति के कारण उनकी एक वेतनवृद्धि रोकने के आदेश भी जारी किए गए।
ग्राम बांकलपुर में, कलेक्टर ने आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 1 और 2 का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों की उपस्थिति, गंभीर कुपोषित (SAM) और मध्यम कुपोषित (MAM) बच्चों की जानकारी तथा वजन पंजी की समीक्षा की। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को कुपोषित बच्चों को शीघ्र एनआरसी में भर्ती कराने और निर्धारित मेन्यू के अनुसार पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
ग्राम पंचायत भवन के निरीक्षण के दौरान आवश्यक रिकॉर्ड अनुपलब्ध पाए गए और कंप्यूटर भी बंद मिला। भवन पर ग्राम पंचायत का नाम अंकित न होने पर कलेक्टर ने सचिव को शीघ्र नामांकन कराने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्र हितग्राहियों की सूची प्रदर्शित न करने और ग्रामीणों की समस्याओं की अनदेखी करने पर पंचायत सचिव शोभाराम पाल की तीन वेतनवृद्धि रोकने तथा रोजगार सहायक छत्रपाल सिंह लोधी की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए गए।
ग्रामीणों ने कलेक्टर को गांव में खराब हैंडपंप और जर्जर पुलिया की जानकारी दी। इस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही मरम्मत कार्य के निर्देश दिए। देवलखो आंगनवाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया गया, जहां बच्चों की उपस्थिति पंजी और कुपोषित बच्चों की जानकारी की समीक्षा कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को सुधारात्मक निर्देश दिए गए।

