बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक मादा बाघ शावक की मौत हो गई है। शुक्रवार को पतौर परिक्षेत्र के मझौली बीट के कक्ष क्रमांक 404 में गश्त के दौरान शावक का शव मिला। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण आपसी संघर्ष बताया जा रहा है।
.
क्षेत्र संचालक अनुपम सहाय के अनुसार, मृत मादा बाघ शावक की उम्र लगभग 2 वर्ष थी। घटना की जांच के लिए मौके पर डॉग स्क्वाड को बुलाया गया। टाइगर रिजर्व प्रशासन ने दूसरे बाघ की पहचान के लिए जंगल में ट्रैप कैमरे लगाए हैं।
कैमरों की मदद से न केवल संघर्ष में शामिल दूसरे बाघ की पहचान की जाएगी, बल्कि उसकी वर्तमान स्थिति का भी पता लगाया जाएगा। अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।