इंदौर में मेट्रो का प्रायोरिटी कॉरिडोर के आगे ट्रायल रन: नए रूट में 4 किमी दौड़ी ट्रेन; सीएमआरस से एनओसी मिलते ही यात्रियों के लिए शुरू होगी – Indore News

इंदौर में मेट्रो का प्रायोरिटी कॉरिडोर के आगे ट्रायल रन:  नए रूट में 4 किमी दौड़ी ट्रेन; सीएमआरस से एनओसी मिलते ही यात्रियों के लिए शुरू होगी – Indore News



इंदौर में मेट्रो का प्रायोरिटी कॉरिडोर से आगे का शुक्रवार को ट्रेन ट्रायल किया गया। मेट्रो प्रबंधन के मुताबिक 4 किमी का सफल ट्रेन ट्रायल रन किया गया। इस दौरान मेट्रो के इंजीनियर ट्रेन में मौजूद थे। बताया जा रहा है कि जल्द ही एनओसी मिलते रेडिसन चौराहे

.

बता दें कि दो साल पहले छह किलोमीटर का ट्रायल रन हुआ था। जिसे प्रायोरिटी कॉरिडोर का एक सेक्शन कहा जाता है। इस पर यात्रियों के लिए ट्रेन का संचालन हो रहा है। अब चार किलोमीटर तक ट्रेन को चलाया गया।

मेट्रो प्रबंधन के जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु ग्रोवर ने बताया कि अब तक कुल 10 किलोमीटर से ज्यादा का ट्रायल रन हो चुका है। आने वाले दिनों में गांधी नगर स्टेशन से रेडिसन चौराहा तक मेट्रो का 17 किलोमीटर तक ट्रायल रन होगा। इसके बाद सीएमआरस से एनओसी मिलने के बाद इसे यात्रियों के लिए शुरू किया जाएगा।

मेट्रो सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन एमआर-10 बस स्टेशन तक होना था, लेकिन एक किलोमीटर पहले ही ट्रेन फिर लौट गई। पहली बार ट्रेन ने दस किलोमीटर तक का सफर तय किया। इस कारण ट्रेन की गति दस किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई। अब धीरे-धीरे स्पीड बढ़ाकर ट्रायल रन किया जाएगा। फिलहाल सुरक्षा विशेषज्ञों से चार किलोमीटर तक के रन की अनुमति मिली थी। इससे पहले अफसर 17 किलोमीटर तक ट्राॅली रन भी चार बार कर चुके है।



Source link