Last Updated:
श्रीलंकाई स्पिनर दुनिथ वेलालेगे अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद श्रीलंकाई टीम में शामिल होने के लिए शनिवार को लौट रहे हैं. उनकी वापसी से संयुक्त अरब अमीरात में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले सुपर 4 मैच में लंकाई टीम को मजबूती मिलेगी. श्रीलंका सुपर फोर में भारत से 26 को टकराएगा.
एशिया कप मैच में अफगानिस्तान पर जीत के बाद दुनिथ वेलालेगे (Dunith Wellalage) को सांत्वना देते टीम मैनेजर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर की गई. बाएं हाथ के स्पिनर अपने दिवंगत पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए स्वदेश लौट गया था. लेकिन अब शनिवार (20 सितंबर) को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले से पहले टीम से वह जुड़ेंगे. श्रीलंका को सुपर फोर में बांग्लादेश के अलावा भारत और पाकिस्तान से भी भिड़ना है.भारत और श्रीलंका के बीच सुपर फोर मैच 26 सितंबर को खेला जाएगा.
श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर रसेल अर्नोल्ड ने दुनिथ वेलालेगे के पिता सुरंगा वेल्लालगे को याद करते हुए कहा कि वह एक सम्मानित क्रिकेटर थे. जिन्होंने श्रीलंका की एक प्रमुख स्कूल टीम की कप्तानी की थी. पूर्व ऑलराउंडर ने बताया कि सुरंगा ने उस समय प्रिंस ऑफ वेल्स कॉलेज की कप्तानी की थी जब अर्नोल्ड खुद सेंट पीटर्स कॉलेज की कप्तानी करते थे.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें