मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक बार फिर हीरे की चमक ने एक महिला मजदूर की किस्मत बदल दी. बड़गड़ी गांव की निवासी रचना गोलदार को हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर लगाई गई खदान क्षेत्र हजारा मुद्दा में एक हफ्ते के भीतर 8 हीरे मिले हैं. हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि इन 8 हीरों में से 6 हीरे जेम्स क्वालिटी के हैं, जिनका कुल वजन 2.53 कैरेट है. इनमें सबसे बड़े हीरे का वजन 0.79 कैरेट है. इसके अलावा दो हीरे ऑफ-कलर के हैं. इन सभी हीरों को महिला ने हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है और इन्हें आगामी नीलामी में रखा जाएगा. रचना की लगन और कड़ी मेहनत का फल मिलने से उनके परिवार में खुशी का माहौल है.