शिवपुरी के कोलारस कस्बे में 9वीं कक्षा की छात्रा के ब्लैकमेल का मामला अब दुष्कर्म तक पहुंच गया है। बुधवार रात वीडियो वायरल करने की धमकी के बाद छात्रा की तबीयत बिगड़ी थी और उसे जिला अस्पताल के आईसीयू तक रेफर करना पड़ा था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी क
.
छात्रा ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 26 जुलाई को आरोपी नीरज जाटव ने संस्कार कैफे, जगतपुर पर उसे बुलाया और उसके साथ जबरदस्ती करते हुए मोबाइल से वीडियो बना लिया। इसके बाद से नीरज लगातार वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे पैसे वसूलता रहा। छात्रा ने घर से थोड़ा-थोड़ा करके आरोपी को 15 से 20 हजार रुपए दिए।
छात्रा का आरोप है कि 12 अगस्त को नीरज ने फिर उसे संस्कार कैफे बुलाया और ऊपर वाले कमरे में ले जाकर उसके साथ रेप किया। जब छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने छात्रा की रिपोर्ट पर आरोपी नीरज जाटव के खिलाफ अपराध क्रमांक 367/2025 दर्ज किया है। उस पर बीएनएस की धारा 65(1), 74, 78, 308(4), 351(3), आईटी एक्ट की धारा 66(ई) और पाक्सो एक्ट की धारा 3, 4(2), 7, 8, 11(iv), 12 के तहत मामला कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
संस्कार कैफे पर भी होगी कार्रवाई
छात्रा के दोनों घटनाएं संस्कार कैफे में हुई। इसके बाद से ही नगर में संस्कार कैफे के खिलाफ रोष व्याप्त है। कोलारस थाना प्रभारी रवि चौहान ने बताया कि गुरुवार को एफआईआर दर्ज हुई है पुलिस जांच में संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है।