Last Updated:
Vinayak Shukla News: एशिया कप 2025 में भारत बनाम ओमान मैच से पहले विनायक शुक्ला की कहानी चर्चा में है. वो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैं और धोनी को आदर्श मानते हैं और कुलदीप यादव उनके पुराने दोस्त हैं.

धोनी मेरे आदर्श
विनयक शुक्ला से जब टाइम्स ऑफ इंडिया ने उनसे भारत-ओमान मैच की तैयारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कनपुरिया अंदाज में जवाब दिया, “गर्दा उड़ा देंगे.” विनायक ने हमेशा महेंद्र सिंह धोनी को अपना आदर्श माना है. वह कहते हैं, “धोनी सर मेरे गुरु हैं. भले उनसे कभी मिला नहीं लेकिन जिस तरह उन्होंने टीम इंडिया को मैच जिताए, फिनिशर की भूमिका निभाई और कप्तानी की, वही मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा है.” जब वह ओमान की जर्सी पहनकर भारत के खिलाफ उतरेंगे तो उनके मन में वही तस्वीर होगी, धोनी का शांत चेहरा और मुश्किल हालात में मैच खत्म करने का जज्बा.
यह मुकाबला उनके लिए और भी खास है क्योंकि भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव उनके पुराने दोस्त हैं. कानपुर में दोनों ने क्लब क्रिकेट साथ खेला. विनायक याद करते हैं, “हमारे कई फ्रेंडली मैचेज हुए. एक बार मैंने कुलदीप भाई की गेंद पर चौका मारा तो उन्होंने मजाक में कहा था, ‘वाह, बढ़िया शॉट.’ अब इतने साल बाद इंटरनेशनल स्तर पर उनका सामना करना सपने जैसा है.” भारत से भिड़ंत सिर्फ क्रिकेट की लड़ाई नहीं, बल्कि दोस्ती की यादों का भी जश्न होगी.
दिन में डेटा ऑपरेटर की नौकरी और रात को प्रेक्टिस
साल 2021 में जब उन्हें उत्तर प्रदेश में मौके नहीं मिल रहे थे तब उन्होंने कठिन निर्णय लिया और ओमान चले गए. वहां दिन में डेटा ऑपरेटर की नौकरी और रात में नेट्स. इसी तालमेल के बीच उन्होंने खुद को साबित किया. 2024 में ओमान की ओर से डेब्यू करते हुए उन्होंने कतर के खिलाफ नाबाद 40 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई. तभी से उनकी जुबां पर था—“पा जी, एशिया कप खेलना है.” आज उनका सपना पूरा हो चुका है.
भारत से भिड़ंत का रोमांच
भले ही ओमान टूर्नामेंट से बाहर हो गया हो लेकिन विनायक के लिए यह मुकाबला जिंदगी का सबसे बड़ा पल है. बचपन में टीवी पर जिन खिलाड़ियों को देखा—बुमराह, सूर्यकुमार, शुभमन गिल—आज उन्हीं के खिलाफ उतरने वाले हैं. विनायक कहते हैं, “मैं भारत से खेलता था अब भारत के खिलाफ खेलूंगा. यह मेरे करियर का सबसे यादगार मैच होगा.”
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें