ग्वालियर में कीचड़ ने कराया झगड़ा, 1 घायल: बाइक के पहिए से उचटी गंदगी पिता-बेटे पर गिरी, बाइक सवार को जमकर पीटा – Gwalior News

ग्वालियर में कीचड़ ने कराया झगड़ा, 1 घायल:  बाइक के पहिए से उचटी गंदगी पिता-बेटे पर गिरी, बाइक सवार को जमकर पीटा – Gwalior News



ग्वालियर में बारिश के बाद सड़क पर गड्‌ढो में भरी कीचड़ एक बाइक के पहिए से उचटकर पीछे आ रहे बाइक सवार दो युवकों के कपड़ों पर आ गिरी। जिसके बाद बाइक सवारों ने आगे दोपहिया वाहन पर सवार युवक को पकड़कर जमकर पीटा है।

.

मारपीट में युवक घायल हो गया है। घटना बेहट के लोहार पुरा की है। घटना के बाद घायल बेहट थाना पहुंचा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हमलावर बाइक सवारो की तलाश की जा रही है। ग्वालियर के बेहट थाना स्थित बेहट कस्बा निवासी 31 वर्षीय रामवीर सिंह गुर्जर किसान है। वह शाम को ग्वालियर शहर से बेहट की ओर जा रहा था। अभी वह बेहट में लोहार पुरा केदार सिंह के घर के सामने से निकल रहा था तो वहां सड़क पर बारिश का पानी भरा था। इसी समय रामवीर की बाइक से कीचड़ उचटकर केदार सिंह और उसके बेटे रामप्रीत सिंह गुर्जर पर आकर गिरा।

जिस पर दोनों ने रामवीर गुर्जर को पकड़ लिया और गाली गलौज करने लगे। रामवीर ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी लात घूसों से मारपीट कर दी। मारपीट में रामवीर घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसकी जान बचाई है। घायल रामवीर ने बेहट थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की है। पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार हैं। आए दिन हो रहे हैं झगड़े ऐसा बताया गया कि बेहट व लोहारपुरा में सड़क जर्जर है और यहां बारिश में पानी भरने से कीचड़ हो जाता है। शाम के समय जब स्थानीय लोग घरों के बाहर बैठते हैं और जब कोई वाहन से कीचड़ उचटकर गिरता है तो झगड़ा हो जाता है। लगातार दो दिन से इस तरह का झगड़ा हो रहा है।

इस मामले में एसडीओपी बेहट मनीष यादव ने बताया कि मारपीट का मामला दर्ज हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है।



Source link