जबलपुर में कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन: कहा- मेडिकल कॉलेज में बदहाल स्वास्थ्य सेवाए, चूहों ने मरीजों को काटा, जीवित को घोषित कर दिया मृत – Jabalpur News

जबलपुर में कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन:  कहा- मेडिकल कॉलेज में बदहाल स्वास्थ्य सेवाए, चूहों ने मरीजों को काटा, जीवित को घोषित कर दिया मृत – Jabalpur News



महाकौशल का सबसे बड़ा चिकित्सा केंद्र, नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज इन दिनों गंभीर लापरवाही और अमानवीय घटनाओं के कारण सुर्खियों में है। मरीजों के जीवन के साथ हो रहे खिलवाड़ ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लगातार सामने आ रही घटनाओ

.

अस्पताल में हुई कुछ प्रमुख घटनाएँ बेहद चौंकाने वाली हैं। हाल ही में, दो मरीजों और एक परिजन को चूहों ने काट लिया, जो अस्पताल में साफ-सफाई की बदहाल स्थिति को दर्शाता है। जब एक शिशु को दूसरे बच्चे से बदल दिया गया। जिस परिवार को पुत्र शिशु हुआ था, उसे कन्या शिशु दिया गया और जिसे कन्या हुई थी, उसे पुत्र सौंप दिया गया।

अस्पताल की लापरवाही का एक और भयावह उदाहरण तब सामने आया जब एक जीवित मरीज को मृत घोषित कर दिया गया और उसे शवगृह भेज दिया गया। इन गंभीर चूकों के बावजूद, जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

एक सरकारी कर्मचारी, सुरेश बैगा, की हार्ट अटैक से मौत का मामला भी सामने आया, आरोप है कि उन्हें समय पर पर्याप्त इलाज नहीं मिला। अस्पताल के शिशु आईसीयू वार्ड के एसी कई वर्षों से बंद पड़े हैं, जिससे छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। इसके बावजूद, अधीक्षक को बार-बार सूचना देने पर भी कोई सुधार नहीं हुआ।

कांग्रेस नेता अभिषेक पाठक ने बताया कि अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत भी धांधली हो रही है। आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों को एमआरआई जैसी महत्वपूर्ण जांचें समय पर नहीं मिल पा रही हैं। वहीं, 108 एंबुलेंस सेवा पर भी गंभीर आरोप लगे हैं कि वे मरीजों को सीधे निजी अस्पतालों में ले जाती हैं, जिससे निजी अस्पतालों से सांठगांठ की आशंका बढ़ रही है।



Source link