Last Updated:
Weather: पूर्वी मध्य प्रदेश में शाम होते ही जमकर बारिश हो रही है. जहां लौटते हुए मानसून का असर दिखाई दे रहा है. एक तरफ दिन में, निकल रही धूप से लोगों का हाल बेहाल है, तो वही शाम को हो रही बारिश से व्यापार ठप्प हो रहा हैं. लिहाजा अब लोगों के काम छाता आ रहा है, जो दिन में धूप तो शाम को बारिश से बचा रहा है.
मौसम विभाग के मुताबिक जबलपुर में लौटते हुए मानसून का असर दो से तीन दिन दिखाई देगा. जहां शाम होते ही गरज-चमक के साथ कुछ क्षेत्र में तेज तो कुछ क्षेत्रों में मध्यम बारिश होगी. हालांकि मानसून सितंबर के आखिरी सप्ताह के पहले लौट जाएगा. दूसरी तरफ हवा का रुख भी बदल गया है, जिसके चलते मौसम में बदलाव आया हैं. जहां दक्षिण-पश्चिमी हवाएं 4 से 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने लगी है.
धूप-छांव और बारिश के कारण तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. जहां अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो पिछले दिन के मुकाबले एक डिग्री कम रहा. जबलपुर जिले के साथ ही मंडला, डिंडोरी में हो रही बारिश के कारण बरगी डैम के कैचमेंट एरिया में पानी की आवक जारी है. जिसके चलते बरगी डैम के पांच गेट फिलहाल खुले हुए हैं.
मंदिर के दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालुओं को दिख रहे मोर
सुबह मौसम सुहाना होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु पाठ बाबा मंदिर पहुंच रहे हैं. ऐसे में पाठ बाबा की पहाड़ी में श्रद्धालुओं को बड़ी संख्या में मोर देखने को भी मिल रहे हैं. जहां श्रद्धालु मोर का दीदार करने श्रद्धालु ठहर भी रहे हैं. जहां रह मोरो का झुंड श्रद्धालुओं को आनंदित कर रहा है. बहरहाल जबलपुर जिले में अब तक मानसून सीजन की कुछ 46 इंच बारी श रिकॉर्ड की जा चुकी हैं.