दुनिथ विल्लालागे के पिता का निधन: अफगानिस्तान से मैच के बाद जानकारी मिली, श्रीलंकाई ऑलराउंडर का सुपर-4 मुकाबलों में खेलना मुश्किल

दुनिथ विल्लालागे के पिता का निधन:  अफगानिस्तान से मैच के बाद जानकारी मिली, श्रीलंकाई ऑलराउंडर का सुपर-4 मुकाबलों में खेलना मुश्किल


स्पोर्ट्स डेस्क13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

श्रीलंकाई ऑलराउंडर दुनिथ विल्लालागे के पिता सुरंगा विल्लालागे का गुरुवार, 18 सितंबर को निधन हो गया। उसी दिन दुनिथ अबू धाबी में अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप ग्रुप-बी का मैच में खेले थे।

22 साल विल्लालागे को अपने पिता के निधन की खबर मैच के बाद ही पता चली। यह मैच श्रीलंका ने छह विकेट से जीतकर टूर्नामेंट के सुपर-4 राउंड के लिए क्वालिफाई किया। मैच खत्म होने के तुरंत बाद वे घर के लिए रवाना हो गए। ऐसे में उनके आगे के मुकाबलों में खेलने पर संदेह पैदा कर दिया है।

मैच के बाद टीम के हेड कोच सनथ जयसूर्या (बाएं) और टीम मैनेजर ने दुनिथ विल्लालागे को इसकी जानकारी दी।

मैच के बाद टीम के हेड कोच सनथ जयसूर्या (बाएं) और टीम मैनेजर ने दुनिथ विल्लालागे को इसकी जानकारी दी।

श्रीलंका को अभी तीन मैच खेलने हैं श्रीलंका को इस टूर्नामेंट में अभी तीन और मैच खेलने हैं। 20 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ, 23 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ और 26 सितंबर को भारत के खिलाफ खेलना है।

नबी ने विल्लालागे के ओवर में 5 छक्के लगाए श्रीलंका-अफगानिस्तान मैच में अफगानी पारी के आखिरी ओवर में मोहम्मद नबी ने विल्लालागे की बॉल पर 5 छक्के लगाए। इनमें शुरुआती 3 बॉल पर लगातार 3 छक्के शामिल रहे। एक नो बॉल के बाद दो छक्के और लगे। मोहम्मद नबी ने 22 बॉल पर 60 रन की पारी खेली। इस पारी में 3 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।

विल्लालागे का यह 5वां टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला था गुरुवार को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप मैच विल्लालागे का पांचवां टी-20 इंटरनेशनल मैच था। ववहीं, इस टूर्नामेंट में उनका पहला मैच था। उन्होंने 31 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उनके करियर का बेस्ट प्रदर्शन 27 रन देकर 5 विकेट अगस्त 2024 में कोलंबो में भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में आया था।

उन्होंने 2023 एशिया कप के एक मैच में भी भारत के खिलाफ 40 रन देकर 5 विकेट लिए थे। 2023 में टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला गया था। उस टूर्नामेंट में वह 10 विकेट के साथ दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

इन भारतीय खिलाड़ियों के साथ भी हो चुका है ऐसा

  • विराट कोहली जब 17 साल के थे तभी उनके पिता का निधन हो गया था। एक इंटरव्यू के दौरान विराट ने बताया कि उस दौरान वो दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर दिल्ली और कर्नाटक के बीच रणजी ट्रॉफी का मैच खेल रहे थे। वो 40 रन बनाकर नाबाद थे और उन्हें अगले दिन बल्लेबाजी करने के लिए जाना था। विराट जब दिन का खेल खत्म कर अपने होटल के कमरे में पहुंचे तो उनके पास रात तीन बजे घर से कॉल आया। घरवालों ने कहा कि ब्रेन स्टोक के चलते उनके पिता का निधन हो गया है। लेकिन दूसरे सुबह मैदान में उतरे और 90 रनों की पारी खेलकर टीम को फॉलोऑन से बचाया। इसके बाद विराट घर गए और पिता का अंतिम संस्कार किया।
  • मोहम्मद सिराज के पिता का मोहम्मद गौस का निधन नवंबर 2020 में एक बीमारी के कारण हो गया था। उस समय टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी। सिराज भी स्क्वॉड में शामिल थे। वे कोरोना के कारण लागू क्वारन्टाइन प्रतिबंधों के कारण पाता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके। सिराज कई बार कह चुके हैं कि ‘बायो-बबल’ में रहने के दौरान अपने कमरे में अक्सर रोते रहते थे।

खबरें और भी हैं…



Source link