होंडा H’ness CB350: रेट्रो डिजाइन वाली ये हाइटेक बाइक ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर है. ये एक क्लासिक बाइक है जो दमदार नियो रेट्रो बाइक्स में से एक है. इसमें डुअल-चैनल ABS (स्टैंडर्ड), डिस्क ब्रेक (आगे और पीछे), असिस्ट-एंड-स्लिपर क्लच, स्मार्टफ़ोन वॉइस कंट्रोल और होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) जैसे फ़ीचर्स हैं. इस बाइक में 348.36cc का एयर-कूल्ड इंजन लगा है, जो 20.78 bhp की पावर और 30 Nm का टॉर्क देता है.
रॉयल एनफील्ड हंटर 350: हंटर 350 रॉयल एनफील्ड की सबसे किफायती बाइक है, जो इसे एक एंट्री-लेवल बाइक बनाती है. इसमें नियो-रेट्रो डिज़ाइन, एलईडी हेडलाइट, सिंगल-पीस सीट, टियरड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक और पीछे की तरफ एक छोटा फेंडर है. इसमें 349.34 सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन (जे-सीरीज़) है जो 20.2 बीएचपी और 27 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है.
डबल-क्रैडल फ्रेम पर तैयार, इस बाइक में 294.7cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन (J-पैंथर) है, जो 27 bhp और 26.84 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने के लिए ट्यून किया गया है. पावर 6-स्पीड ट्रांसमिशन यूनिट के माध्यम से पिछले पहिये तक भेजी जाती है.
टीवीएस रोनिन: टीवीएस रोनिन को नियो-रेट्रो सेगमेंट में एक साहसिक कदम के रूप में पेश किया गया है, जो विंटेज डिज़ाइन एलिमेंट्स को मॉडर्न टच है. इस श्रेणी में टीवीएस की पहली मोटरसाइकिल के रूप में लॉन्च की गई इस मोटरसाइकिल में गोल एलईडी हेडलैम्प, न्यूनतम बॉडीवर्क और एक नक्काशीदार ईंधन टैंक है, जो इसे स्क्रैम्बलर से प्रेरित लुक देते हैं, जबकि इसमें रोजमर्रा की व्यावहारिकता भी बरकरार है.