नो एंट्री जोन में ट्रक दौड़ाने से हो सकता है हादसा,इंदौर-भोपाल में बढ़ी चिंता!

नो एंट्री जोन में ट्रक दौड़ाने से हो सकता है हादसा,इंदौर-भोपाल में बढ़ी चिंता!


Last Updated:

भोपाल:  इंदौर के एरोड्रम रोड पर सोमवार शाम हुए भीषण सड़क हादसे में घायल एक और युवक ने मंगलवार को दम तोड़ दिया, जिससे अब मृतकों का आंकड़ा 3 तक पहुंच गया है.

भोपाल:  इंदौर के एरोड्रम रोड पर सोमवार शाम हुए भीषण सड़क हादसे में घायल एक और युवक ने मंगलवार को दम तोड़ दिया, जिससे अब मृतकों का आंकड़ा 3 तक पहुंच गया है. वहीं इस हादसे में 35 से अधिक लोग घायल हैं. इनमें से 12 की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है. दूसरी ओर हादसे के बाद अब घटनास्थल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें ट्रक कई गाड़ियों और लोगों को टक्कर मारते हुए अंत में आग में भी नजर आया.

बता दें, जिस जगह हादसा हुआ वो शहर का वीआईपी इलाका कहलाता है. यहां शाम 7.30 बजे पीक ट्रैफिक के समय पर एक भारवाहक ट्रक ने नो-एंट्री में घुसकर लोगों और वाहनों को रौंदता हुआ मौत का तांडव किया. यदि राजधानी भोपाल की बात की जाए तो यहां भी स्थिति कुछ ऐसी ही बनी रहती है. नो एंट्री में धड़ल्ले से ट्रक और डंपर चालक तेज रफ्तार में वीआईपी एरिया से गुजरते रहते हैं. यदि प्रशासन समय पर नहीं चेता तो इंदौर जैसा हादसा भोपाल में कभी भी हो सकता है.

नो एंट्री खुलने का समय रात 10 से सुबह 6 बजे तक का है, लेकिन इसके बावजूद ट्रक, डंपर और हाइवा जैसे बड़े वाहन शहर की सड़कों पर दौड़ते देखे जा सकते हैं. सुबह बच्चों की वैन, बस और ऑटो जब स्कूल के लिए जाते रहते हैं तो उसी वक्त उन्हें मौत का खौफ पैदा करने वाले हेवी व्हीकल से बचना पड़ता है. सालों से यह समस्या ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन को पता है पर हेवी व्हीकल की नो एंट्री के वक्त शहर में एंट्री को रोका नहीं जा रहा. प्रशासन को इंदौर में हुई खौफनाक घटना से सबक लेना चाहिए.

इस समय रहती शहर में नो एंट्री

राजधानी भोपाल में सुबह 6:00 बजे से लेकर रात के 10:00 बजे तक भारी वाहनों की नो एंट्री रहती है. मगर बावजूद इसके जहां ट्रक डंपर जैसे कई भारी वाहन नो एंट्री में घुसे चले आते हैं. खासतौर पर शहर के अलग-अलग एंट्री जोन से इन भारी वाहनों का प्रवेश दिन भर होता रहता है. इसमें नीलबड़-रातीबड़ रोड, नर्मदापुरम रोड, रायसेन रोड और विदिशा रोड से वाहन दिन में भी एंट्री करते रहते हैं.

पहले भी हो चुके हादसे

राजधानी भोपाल में 10 जनवरी को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कॉलेज बस को पीछे से टक्कर मार दी थी. भीषण सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गई थी, जबकि दो प्रोफेसर समेत 35 छात्र घायल हुए. टक्कर के बाद ट्रक ड्राइवर बस को काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया था. इसके अलावा शहर के सूखी सेवनिया थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को ओवरटेक करते समय चपेट में ले लिया था. स्कूटी सवार महिला की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि रश्मि के दांत और सिर की हड्डियों के कई हिस्से घटनास्थल पर बिखर गए थे.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

नो एंट्री जोन में ट्रक दौड़ाने से हो सकता है हादसा,इंदौर-भोपाल में बढ़ी चिंता!



Source link