Last Updated:
भोपाल: इंदौर के एरोड्रम रोड पर सोमवार शाम हुए भीषण सड़क हादसे में घायल एक और युवक ने मंगलवार को दम तोड़ दिया, जिससे अब मृतकों का आंकड़ा 3 तक पहुंच गया है.
बता दें, जिस जगह हादसा हुआ वो शहर का वीआईपी इलाका कहलाता है. यहां शाम 7.30 बजे पीक ट्रैफिक के समय पर एक भारवाहक ट्रक ने नो-एंट्री में घुसकर लोगों और वाहनों को रौंदता हुआ मौत का तांडव किया. यदि राजधानी भोपाल की बात की जाए तो यहां भी स्थिति कुछ ऐसी ही बनी रहती है. नो एंट्री में धड़ल्ले से ट्रक और डंपर चालक तेज रफ्तार में वीआईपी एरिया से गुजरते रहते हैं. यदि प्रशासन समय पर नहीं चेता तो इंदौर जैसा हादसा भोपाल में कभी भी हो सकता है.
इस समय रहती शहर में नो एंट्री
पहले भी हो चुके हादसे
राजधानी भोपाल में 10 जनवरी को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कॉलेज बस को पीछे से टक्कर मार दी थी. भीषण सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गई थी, जबकि दो प्रोफेसर समेत 35 छात्र घायल हुए. टक्कर के बाद ट्रक ड्राइवर बस को काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया था. इसके अलावा शहर के सूखी सेवनिया थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को ओवरटेक करते समय चपेट में ले लिया था. स्कूटी सवार महिला की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि रश्मि के दांत और सिर की हड्डियों के कई हिस्से घटनास्थल पर बिखर गए थे.