पूर्व महापौर और ट्रैफिक पुलिस में झड़प: पूर्व महापौर ने कहा-अभी कुछ नहीं हुआ है, जो होना है अब वो होगा – Jabalpur News

पूर्व महापौर और ट्रैफिक पुलिस में झड़प:  पूर्व महापौर ने कहा-अभी कुछ नहीं हुआ है, जो होना है अब वो होगा – Jabalpur News


हंगामे के बाद सड़क पर जाम लग गया।

जबलपुर के बलदेव बाग चौराहे पर गुरुवार रात उस समय हंगामा हुआ जब पूर्व भाजपा महापौर प्रभात साहू का ट्रैफिक आरक्षक से जोरदार विवाद हो गया। घटना के बाद पूर्व महापौर के समर्थकों ने मौके पर ही धरना देकर सड़क जाम कर दिया। जिससे तनाव का माहौल पैदा हो गया।

.

इस तरह से महापौर समर्थकों ने जाम लगा दिया।

पूर्व महापौर प्रभात साहू अपनी एक्टिवा से आगा चौक की तरफ जा रहे थे तभी एक ट्रैफिक आरक्षक ने उन्हें हेलमेट चेकिंग के लिए रोका। इसी बात पर दोनों में बहस शुरू हो गई। यह जल्द ही हाथापाई तक पहुंच गई। प्रभात साहू के समर्थकों ने आरोप लगाया कि आरक्षक ने उनके साथ बदसलूकी की, जबकि आरक्षक मौके से तुरंत चला गया।

भाजपा कार्यकर्ता और प्रभात साहू के समर्थक बड़ी संख्या में चौराहे पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सड़क पर ही बैठकर धरना शुरू कर दिया। सड़क जाम होने से लोगों को काफी परेशानी हुई और ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया।

हंगामे के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

हंगामे के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

समर्थकों का आक्रोश देखकर भाजपा विधायक अभिलाष पांडे और सांसद आशीष दुबे भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को शांत करने की कोशिश की और आश्वासन दिया। एडिशनल एसपी अंजना तिवारी ने कहा कि अभी मैं इस पर कुछ नहीं बोल सकती।

पूर्व महापौर प्रभात साहू ने कहा कि अभी कुछ नहीं हुआ है, अब जो होना होगा वो होगा। हालांकि, पुलिस प्रशासन ने माहौल को शांत करने का प्रयास किया और कुछ देर बाद सभी कार्यकर्ता वहां से चले गए। मामले पर पुलिस का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन यह घटना शहर के राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है।



Source link