बैतूल के पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय प्रभात पट्टन में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छोत्सव का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने प्राचार्य सीएस पटेल के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया।
.
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल कप्तान भूमिका द्वारा स्वच्छता की शपथ से हुई। विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर मानव श्रृंखला बनाई। इस श्रृंखला से उन्होंने भारत का नक्शा बनाया। छात्रों ने स्वच्छता अपनाओ-स्वस्थ समाज बनाओ और स्वच्छ भारत-सुंदर भारत के नारे लगाए।
वक्ताओं ने कहा कि स्वच्छता हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि घर, विद्यालय और आसपास का वातावरण स्वच्छ रखने से बीमारियों से बचाव होगा। इससे स्वस्थ समाज का निर्माण होगा।
विद्यार्थियों ने स्वच्छता पर पोस्टर प्रदर्शनी भी लगाई। उन्होंने प्लास्टिक निषेध और जल संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में विद्यालय का पूरा परिवार मौजूद रहा। प्राचार्य पटेल ने सभी का आभार जताया। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान को जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की।


