खरगोन में अग्रवाल समाज ने शुक्रवार को आराध्य भगवान अग्रसेन महाराज की जयंती के अवसर पर चेतना रैली निकाली। इस रैली में भगवान अग्रसेन की प्रतिमा को रथ में विराजित कर शामिल किया गया। 150 से अधिक वाहनों पर सवार होकर समाजजन अपने आराध्य के जयकारे लगाते हुए
.
रैली से पूर्व सीता मंगल भवन में ध्वजारोहण भी किया गया। लगभग 4 किलोमीटर के भ्रमण के दौरान रैली का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। डायवर्सन रोड पर गजानंद गोयल मित्रमंडल ने पुष्प वर्षा कर रैली का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर अग्रवाल समाज के गजानंद गोयल, आशीष अग्रवाल, राजू अग्रवाल, राकेश जैन, संजय मित्तल, सुशील अग्रवाल, प्रिंकेश गोयल, पिंकी अग्रवाल, स्मिता अग्रवाल सहित अन्य प्रमुख प्रतिनिधि उपस्थित रहे। यह जयंती महोत्सव चार दिनों तक चलेगा, जिसमें विभिन्न सामाजिक और धार्मिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। कल (शनिवार) बच्चों और महिलाओं के लिए सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम तथा आनंद मेला जैसे आयोजन भी होंगे।




