Last Updated:
Bhopla Stone Art: एमपी भोपाल के रहने वाले प्रभात सिसोदिया सालों से स्टोन आर्ट का काम कर रहे हैं. 25 सालों से स्टोन आर्ट के जरिए पर्यटन स्थलों और अनोखे मिनिएचर तैयार कर रहे हैं. स्टोन आर्ट के बारे प्रभात सिसोदिया ने दी पूरी जानकारी.
लोकल18 से बात करते हुए प्रभात सिसोदिया ने बताया कि वह करीब 25 सालों से स्टोन आर्ट पर काम कर रहे हैं. शुरुआत से ही मुझे कुछ अलग करने की ललक थी. इसमें कुछ ऐसा था जो अब तक बाजार में कहीं नहीं मिलता हो और साथ ही यादगार के रूप में लोगों के काम आ सके. अन्य सब बातों को ध्यान में रखते हुए मैं पत्थरों पर कला करना शुरू किया. शुरुआत में मैंने पत्थर और उसके पाउडर से अलग-अलग तरह की आकृतियां बनाना शुरू किया.
गिफ्ट के तौर पर एक अच्छा ऑप्शन
प्रभात ने बताया कि उनके द्वारा बनाए जाने वाले मिनिएचर को स्कूल कॉलेज और अन्य संस्थानों में स्मारक चिन्ह के रूप में दिया जाता है. इसके साथ ही किसी मध्य प्रदेश के बाहरी व्यक्ति को भेंट के रूप में देना चाहे, तो यह बहुत ही अच्छा स्मृति चिन्ह होते हैं. शुरुआत में इसे शौकिया तौर पर शुरू किया था, जिसके बाद हम लगातार इस पर काम करते रहे. पहले सप्ताह के अंत में ही मुझे समय मिलता था, जिसमें अपनी पत्नी के साथ मिलकर इस तरह के मिनिएचर को बनाने का काम करता रहा.
स्टोन आर्ट में स्टोन पर बनाए गए अलग-अलग तरह के आर्ट को मिनिएचर का रूप दिया गया. जब इसे हमने लोकल सेलर को दिखाया तो उनको पसंद आया. इसके बाद धीरे-धीरे करके हमने आम लोगों तक सीधे तौर पर इसे पहुंचाना शुरू किया. इसका नतीजा यह रहा की लोगों ने हमारे काम की खूब सराहना की और हमारे आर्ट को खूब तवज्जो मिली. पिछले 12 साल से हम इस काम को अपना पूरा समय दे रहे हैं.
3 से 12 इंच के मिनिएचर
प्रभात के मुताबिक, हमारी कोशिश रहती है कि हम मिनिएचर को उसी स्वरूप में बनाएं जैसा वह असल में दिखता है. इसमें हम हर बात का ध्यान रखते हैं कि उसकी लंबाई, ऊंचाई और चौड़ाई कैसी होनी चाहिए. इससे होता यह है कि अगर कोई व्यक्ति इसे दूर से भी देखा है, तो वह इस शॉप का नजर आता है, जैसा असल में है. अलग-अलग तरह के मिनिएचर को बनाने में अलग-अलग समय लगता है.
जानें कैसे करें संपर्क
अगर आप इस तरह के मिनिएचर बनवाना चाहते हैं, जिसमें गिफ्ट से लेकर हर तरीके के आइटम शामिल होते हैं. इसके लिए भोपाल के सोनागिरी स्थित सी सेक्टर मकान नं 165 पर जाकर ऑफलाइन माध्यम से ऑर्डर दे सकते हैं. साथ ही इनके मोबाइल नं 9009669699 पर भी संपर्क कर सकते हैं. ऑनलाइन माध्यम से प्रखर आर्ट एंड क्रिएशन के नाम से सर्च कर संपर्क कर सकते हैं.
Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re…और पढ़ें
Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re… और पढ़ें