Last Updated:
Asia Cup 2025 में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान श्रीलंका के दुनिथ वेलालागे को खबर लगी कि उनके पिता का निधन हो गया. इसके बावजूद वह मैदान पर अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए डटे रहे.
एशिया कप में बीती रात श्रीलंका के दिमुथ वेलालागे के साथ ऐसी ही अनहोनी हुई. इधर वह अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी टीम को जीत दिलाने में पूरी ताकत लगा रहे थे तो उधर हजारों किमी दूर उनके पिता अपनी आखिरी सांस गिन रहे थे.
दुनिथ वेलालागे
सचिन तेंदुलकर: लिस्ट में पहला नाम सचिन तेंदुलकर का आता है. इंग्लैंड में 1999 का क्रिकेट वर्ल्ड कप जारी था. तभी मुंबई से खबर आती है कि सचिन के पिता रमेश तेंदुलकर का हार्ट अटैक से निधन हो गया. सचिन ने फौरन मुंबई की फ्लाइट पकड़ी अपने पिता का अंतिम संस्कार किया. महज 26 साल की उम्र में इस झटके से वह टूटे नहीं बल्कि अगली ही फ्लाइट पकड़कर वापस इंग्लैंड आए और केन्या के खिलाफ शानदार शतक लगाया. इस सेंचुरी से उन्होंने अपने पिता को श्रद्धांजलि दी.
सचिन तेंदुलकर
विराट कोहली
मोहम्मद सिराज: भारतीय टीम के प्रीमियर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने ऑस्ट्रेलिया में थे. तब उन्हें अपने पिता के निधन की बात पता चली. पूरी दुनिया में तब कोरोना अपने पांव पसार चुका था. वह वापस हैदराबाद लौटना चाहते थे, लेकिन तब हेड कोच रहे रवि शास्त्री ने उन्हें समझाया और याद दिलाया कि कैसे उनके पिता भी तो यही चाहते थे कि वह भारतीय टीम के लिए मैच विनर बने. बस फिर क्या था सिराज ने उस सीरीज में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. जब भारत लौटे तो घर जाने से पहले सीधा अब्बू मोहम्मद गौस की कब्र पर जाकर सजदा किया.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें