Last Updated:
ICC ने PCB को एशिया कप 2025 में UAE के खिलाफ मैच से पहले कई नियम उल्लंघनों पर चेतावनी दी. संजोग गुप्ता ने PCB को पत्र भेजा, विवाद एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग से शुरू हुआ.
यह पूरा विवाद 14 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बाद शुरू हुआ जब सूर्यकुमार यादव की टीम ने पहलगाम हमलों के विरोध में हाथ मिलाने से बचा. इसके बाद, PCB ने टूर्नामेंट से हटने की मांग की और पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की. हालांकि, ICC ने PCB की मांग को अस्वीकार कर दिया. विरोध के रूप में पाकिस्तान UAE के खिलाफ मैच के लिए स्टेडियम में एक घंटे देर से पहुंचा और कई नियमों का उल्लंघन किया.
PTI की रिपोर्ट के अनुसार ICC के CEO संजोग गुप्ता ने PCB को एक पत्र लिखा. “ICC के CEO संजोग गुप्ता ने PCB को लिखा है कि बोर्ड मैच के दिन खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों के क्षेत्र (PMOA) के उल्लंघनों का बार-बार दोषी रहा है. PCB को ई-मेल प्राप्त हो चुका है,”
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने क्या किया?
टूर्नामेंट स्रोत ने कहा, ICC ने PCB के साथ सहमति व्यक्त की कि 15 सितंबर को टॉस से संबंधित मामले को सुलझाने में मदद करने के लिए पायक्रॉफ्ट टीम के कप्तान और मैनेजर से मैच से पहले मिलेंगे. “उद्देश्य था कि टॉस के समय उत्पन्न होने वाली किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण गलतफहमी या गलत संचार को समाप्त किया जा सके.”
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें