Garlic prices fall: रतलाम में प्याज के बाद लहसुन की कीमतें भी तेजी से गिर गई हैं. मंडी में लहसुन ₹10 से ₹35 प्रति किलो तक बिक रहा है, जबकि पिछले साल यह ₹350 से ₹500 प्रति किलो था. किसानों का कहना है कि सोयाबीन और प्याज के बाद लहसुन ने भी निराश किया. अधिक उत्पादन के कारण दामों में भारी कमी आई है, जिससे फसल की लागत निकालना मुश्किल हो गया है. किसानों के अनुसार, बीज, खाद, दवाइयाँ और मजदूरी में प्रति बीघा ₹20,000-25,000 का खर्च आता है, लेकिन वर्तमान कीमतों से मुनाफा नहीं हो रहा.