America Fall Army: अमेरिका की इस ‘फॉल’ आर्मी ने बुंदेलखंड में मचाई तबाही, एक दिन में करती 100 किमी सफर!

America Fall Army: अमेरिका की इस ‘फॉल’ आर्मी ने बुंदेलखंड में मचाई तबाही, एक दिन में करती 100 किमी सफर!


Last Updated:

Crops Destroyed in Bundelkhand: फॉल आर्मी वर्म एक मादा कीट अपने जीवन काल में 2000 तक अंडे देती है इतना ही नहीं यह इल्ली एक रात में 100 किलोमीटर उड़ सकती है और अपने जीवन काल में 2000 किलोमीटर उड़ती हैं.

अनुज गौतम, सागर: उत्तरी अमेरिका और दक्षिणी अमेरिका में पाए जाने वाला कीट फॉल आर्मी वर्म इस समय भारत के कई राज्यों की फसलों को बर्बाद कर रहा है. यह 10 – 20 नहीं 80 तरह की फसलों पर अपना कब्जा जमा कर गुजारा कर लेता है. प्रमुख रूप से यह मक्का, धान, गन्ना, कपास, ज्वार, सोयाबीन की फसलों में दिखाई देता है लेकिन यह मक्का का सबसे बड़ा दुश्मन माना जाता है.

फॉल आर्मी वर्म की बात करें तो 2016 में अफ्रीका मैं आक्रामक हुआ था. पिछले दो-तीन सालों से बुंदेलखंड में भी इसका कुछ ज्यादा प्रकोप देखने को मिल रहा है सामान्य भाषा में ऐसे इल्ली कहते हैं. आज इसी फल आर्मी वर्म यानी इल्ली से जुड़ी कुछ बातें बताने जा रहे हैं जिनके बारे में आप शायद ही जानते होंगे.

पेस्ट मैनेजमेंट सेंटर मुरैना के plant protection officer सुनीत कटियार बताते हैं कि फॉल आर्मी वर्म एक मादा कीट अपने जीवन काल में 2000 तक अंडे देती है अगर इन्हें समय रहती कंट्रोल नहीं किया जाता तो इनकी संख्या लाखों में होकर फसल को चट कर जाती है. इस कीट की लंबाई डेढ़ सेंटीमीटर से लेकर 2 सेंटीमीटर तक की होती है.

इतना ही नहीं यह इल्ली एक रात में 100 किलोमीटर उड़ सकती है और अपने जीवन काल में 2000 किलोमीटर उड़ती हैं. इनका जीवन चक्र मौसम के हिसाब से 30 दिन से लेकर 90 दिनों तक का रहता है सबसे जल्दी गर्मी के दिनों में यह 30 दिन के अंदर ही खत्म हो जाती हैं.

इसे कंट्रोल करने के लिए सबसे अच्छा उपाय फेरोमोन ट्रैप होता है एक हेक्टेयर में 15 फेरोमेन लगाए जाएं तो नर किट आकर चिपक जाते हैं फिर पापुलेशन नहीं बढ़ पाती है, या शुरुआती अवस्था में ही बालू और चुना का मिश्रण बनाकर इनके अच्छिद्र में डाल देते है.

इसकी पहचान कैसे करें..
इस कीट के मुंह के ऊपर उल्टा बाई का चिन्ह होता है और छोटे-छोटे से चार डॉट काले रंग के धब्बे टाइप के होते हैं इसे आसानी से पहचान कर सकते हैं.

shweta singh

Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,…और पढ़ें

Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,… और पढ़ें

homeagriculture

अमेरिका की ‘फॉल’ आर्मी ने बुंदेलखंड में मचाई तबाही, एक दिन में करती इतना सफर!



Source link