High-speed expressway से भोपाल-इंदौर का सफर होगा आसान, घटेगी 50km दूरी

High-speed expressway से भोपाल-इंदौर का सफर होगा आसान, घटेगी 50km दूरी


भोपाल: भोपाल से इंदौर का सफर अब और भी आसान होने वाला है. वर्तमान समय में भोपाल से इंदौर तक सड़क मार्ग से जाने में साढ़े तीन घंटे से लेकर 4 घंटे तक का समय लगता है. मगर आने वाले दिनों में ये दूरी महज डेढ़ से दो घंटे में पूरी होगी. दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार दोनों शहरों के बीच हाईस्पीड एक्सप्रेस-वे कॉरिडोर बनाने जा रही है, जिसका रूट फाइनल हो चुका है. बता दें, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) इसे भारत माला हाईवे की तर्ज पर डेवलप करेगी.

हाईस्पीड एक्सप्रेस-वे कॉरिडोर के बनने के बाद दोनों शहरों के बीच की दूरी 45 से 50 किमी कम हो जाएगी. फिलहाल यह दूरी करीब 198 किमी है, जो कि घटकर करीब 148 किमी रह जाएगी. राज्य सरकार की सैद्धांतिक सहमति के बाद NHAI ने इसकी अलाइनमेंट डीपीआर मंजूरी के लिए सड़क परिवहन मंत्रालय को भेज दी है. मंजूरी मिलने के बाद एक्सप्रेस वे का मैदानी काम शुरू होगा.

वर्तमान समय में मौजूद हाईवे पर ऐसे कई स्पॉट है, जहां जाम के हालात बनते हैं. इसमें सीहोर के पास स्थित कुबेरेश्वर धाम सबसे मुख्य है. यहां हर बड़े आयोजन पर जाम के हालात बनते हैं. इस साल सावन के महीने में भी कुबेरेश्वर धाम की कांवड़ यात्रा में 5 लाख श्रद्धालु जुटे थे. ऐसे में करीब 72 घंटे तक हाईवे पर जाम लगा रहा था. वहीं मेहतवाड़ा से लेकर डोडी तक जाम लगता है. यहां कई वाहन हाईवे पर खड़े रहते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती है. जावर जोड़ से होकर निकलने वाली बसें यहां रुकती है. यात्रियों को यहीं से बैठाया जाता है.

भारतमाला हाईवे की तर्ज पर तैयार होगा कॉरिडोर

हाईस्पीड एक्सप्रेस-वे कॉरिडोर का निर्माण नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा किया जाएगा. बता दें, यह परियोजना भारत सरकार की भारतमाला हाईवे योजना की तर्ज पर तैयार होगी. ऐसे में सड़क का डिजाइन और संरचना अंतरराष्ट्रीय मानकों के हिसाब से बनाई जाएगी, जिससे वाहनों को हाई-स्पीड पर भी सुरक्षित और आरामदायक सफर मिल सके.

सिंहस्थ 2028 से पहले करेंगे पूरा

प्रदेश सरकार हाईस्पीड एक्सप्रेस-वे कॉरिडोर परियोजना को लेकर बेहद गंभीर है. सरकार का लक्ष्य है कि इस हाई-स्पीड कॉरिडोर को सिंहस्थ 2028 से पहले शुरू कर दिया जाए. सिंहस्थ महाकुंभ के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक उज्जैन और आसपास के क्षेत्रों में पहुंचते हैं. ऐसे में भोपाल और इंदौर के बीच तेज और सुविधाजनक कनेक्टिविटी यात्रियों के लिए लाभदायक रहेगी.

जबलपुर-भोपाल हाई स्पीड कॉरिडोर की भी योजना

भोपाल-इंदौर हाईस्पीड एक्सप्रेस-वे कॉरिडोर के अलावा जबलपुर से 4 हाई स्पीड कॉरिडोर का प्रस्ताव है. इसमें एक-एक महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ को जोड़ेगा, तो वहीं 2 कॉरिडोर यूपी को जोड़ने के लिए बनेंगे. जबलपुर से अंबिकापुर-वाराणसी और जबलपुर से प्रयागराज एमपी को यूपी से जोड़ेंगे. वहीं महाराष्ट्र के लिए जबलपुर से नागपुर कॉरिडोर प्रस्तावित है. लखनादौन से रायपुर हाईस्पीड कॉरिडोर छत्तीसगढ़ से जोड़ने के लिए बनाने की योजना है. इन 4 कॉरिडोर के अलावा जबलपुर-भोपाल हाई स्पीड कॉरिडोर की भी योजना बनाई जा रही है.



Source link