Last Updated:
एशिया कप 2025 सुपर फोर में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश आमने-सामने होंगे. भारत बनाम पाकिस्तान मैच 21 सितंबर को दुबई में रात 8 बजे होगा. SonyLIV पर लाइव देखें.
सूर्यकुमार यादव का कप्तानी में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट के हराने के बाद हाथ ना मिलाकर उसकी औकात दिखाई थी. इस मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने काफी हंगामा किया और एशिया कप से हटने की धमकी भी दी लेकिन फिर खुद ही इसे वापस भी ले लिया. यूएई के खिलाफ आखिरी मैच खेलने उतरे और अब भारत के साथ सुपर 4 में फिर से भारत से खेलने को तैयार है.
सुपर फोर में सबसे बड़ा भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला दुबई में होगा. बहुप्रतीक्षित मैच रविवार, 21 सितंबर, 2025 को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, जो रात 8:00 बजे IST से शुरू होगा.
भारत में कब और कहां देखें
भारत में फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर मैचों को लाइव देख सकते हैं. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग को SonyLIV ऐप और वेबसाइट पर देखा जा सकता है.
Consecutive POTMs 😎
Fielding on point ✅
Recognising captain’s knock 😃