Ind vs Pak live streaming: कब और कहां देखें भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच लाइव

Ind vs Pak live streaming: कब और कहां देखें भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच लाइव


Last Updated:

एशिया कप 2025 सुपर फोर में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश आमने-सामने होंगे. भारत बनाम पाकिस्तान मैच 21 सितंबर को दुबई में रात 8 बजे होगा. SonyLIV पर लाइव देखें.

एशिया कप में फिर से होगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला
नई दिल्ली. एशिया कप 2025 के सुपर फोर मुकाबले शनिवार से शुरू हो रहे हैं. भारत और पाकिस्तान ने ग्रुप ए से क्वालीफाई कर लिया है जबकि श्रीलंका और बांग्लादेश ग्रुप बी में टॉप दो पोजिशन पर रहे. अब ये चार टीमें सुपर फोर में आमने-सामने होंगी. सुपर 4 में हर टीम एक-दूसरे के खिलाफ खेलेगी. इसमें सबकी नजर एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर रहेगी. लीग स्टेज में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में हराया था.

सूर्यकुमार यादव का कप्तानी में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट के हराने के बाद हाथ ना मिलाकर उसकी औकात दिखाई थी. इस मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने काफी हंगामा किया और एशिया कप से हटने की धमकी भी दी लेकिन फिर खुद ही इसे वापस भी ले लिया. यूएई के खिलाफ आखिरी मैच खेलने उतरे और अब भारत के साथ सुपर 4 में फिर से भारत से खेलने को तैयार है.

सुपर फोर में सबसे बड़ा भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला दुबई में होगा. बहुप्रतीक्षित मैच रविवार, 21 सितंबर, 2025 को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, जो रात 8:00 बजे IST से शुरू होगा.

भारत में कब और कहां देखें

भारत में फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर मैचों को लाइव देख सकते हैं. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग को SonyLIV ऐप और वेबसाइट पर देखा जा सकता है.



Source link