Live now
Last Updated:
MP News Live: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.
जानकारी के मुताबिक, सिपाही प्रमोद त्यागी, जो इंदौर के राजेन्द्र नगर थाने में तैनात हैं, अपने बीमार पिता से मिलने मुरैना जा रहे थे. रास्ते में पनिहार के पास अचानक बाइक सवार बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल को ओवरटेक किया और रुकवा लिया. विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. गोली चलने से प्रमोद को बंदूक के छर्रे लगे और वे घायल हो गए.
घटना की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. एएसपी और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश के लिए नाकाबंदी करवाई. पुलिस का कहना है कि आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.