Rahul Gandhi Gen Z Statement : जब देश आज़ाद हो रहा था तब भी…राहुल गांधी पर बीजेपी का वार, जीतू पटवारी ने दिया करारा जवाब

Rahul Gandhi Gen Z Statement : जब देश आज़ाद हो रहा था तब भी…राहुल गांधी पर बीजेपी का वार, जीतू पटवारी ने दिया करारा जवाब


Last Updated:

Rahul Gandhi GenZ Statement: राहुल गांधी के Gen Z पर बयान को लेकर सियासत गरमा गई. बीजेपी ने इसे हिंसा भड़काने वाला बताया और कोर्ट से संज्ञान लेने की मांग की.

Gen Z बयान पर सियासी संग्राम
शैलेंद्र सिंह, भोपाल: कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के Gen Z को लेकर दिए गए बयान पर देश की राजनीति गर्मा गई है. जहां भाजपा ने उनके बयान को हिंसा फैलाने वाला बताते हुए उन पर तीखे वार किए हैं, वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी राहुल गांधी के समर्थन में खुलकर सामने आए हैं.

बीजेपी का हमला
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि भारत गांधी और अंबेडकर का देश है. राहुल गांधी जिस तरह के बयान दे रहे हैं, उससे क्या वह देश में हिंसा फैलाना चाहते हैं? उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से अपील की कि राहुल गांधी को समझाएं और ऐसे बयान देने से रोकें. रामेश्वर शर्मा ने तो यहां तक कहा कि न्यायालय को इस पर स्वतः संज्ञान लेना चाहिए और राहुल गांधी से कोर्ट में पूछताछ करनी चाहिए. उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि “क्या राहुल गांधी माओवादी, आतंकवादी और पाकिस्तान की ISI से प्रेरित होकर बयान दे रहे हैं?”

जीतू पटवारी का पलटवार
दूसरी ओर, मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राहुल गांधी के बयान का समर्थन करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा. पटवारी ने कहा कि भाजपा को बोलते वक्त यह अहसास होना चाहिए कि देश का निर्वाचन आयोग निष्पक्ष होना चाहिए. पहले चुनाव आयुक्त की नियुक्ति मुख्य न्यायाधीश की सहमति से होती थी, लेकिन भाजपा ने उसे बदलकर गृह मंत्री को अधिकार क्यों दिया? क्या यह सीधा मेनिपुलेशन नहीं है?

पटवारी ने कहा कि “अगर भावी पीढ़ी के लिये अमर लोकतंत्र चाहिए तो वोट के विश्वास को जिन्दा रखना होगा. राहुल गांधी अगर यही बात कर रहे हैं तो इसमें गुनाह क्या है? चोर सवाल कर रहे हैं कि आरोप क्यों लग रहे हैं, पर यह नहीं बता रहे कि चोरी क्यों कर रहे हैं.”

उन्होंने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि, “जब देश आज़ाद हो रहा था तब भी युवाओं की बड़ी भूमिका थी. बदलाव हमेशा नई पीढ़ी लाती है. पीएम मोदी खुद कहते हैं कि युवा बदलाव लाएंगे, तो क्या मोदी जी Gen Z को नेपाल बनाना चाहते हैं? यह कैसी सोच है?”

सियासी बहस तेज
राहुल गांधी के बयान ने जहां भाजपा को कांग्रेस पर हमला करने का मौका दिया है, वहीं जीतू पटवारी के जवाब ने कांग्रेस खेमे को मजबूती दी है. अब देखना होगा कि इस राजनीतिक संग्राम में चुनाव आयोग पर उठे सवालों पर आगे क्या रुख सामने आता है.

shweta singh

Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,…और पढ़ें

Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

जब देश आज़ाद हो रहा था तब भी…राहुल गांधी पर बीजेपी का वार!



Source link