नई दिल्ली. भारत को आखिरी लीग मुकाबला ओमान से शुक्रवार को खेलना है, लेकिन करोडों फैंस की नजरें तो अभी से ही रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच पर टिक गई हैं. वहीं, मुकाकबले से पहले हैंडशेक और पाकिस्तान का बॉयकॉट का ड्रामा भी चर्चा का विषय बना हुआ है, लेकिन मैच की पूर्व संध्या पेस कॉन्फ्रेंस में आए कुलदीप यादव ने कहा कि बुधवार को पाकिस्तान बॉयकॉट का उन और टीम इंडिया पर कोई असर नहीं पड़ेगा. यादव ने कहा, जब आप मैदान पर कदम रखते हो, तो आपके सामने सिर्फ बल्लेबाज होता है. मैं पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा इसी सोच और रवैये के साथ मैदान पर उतरा हूं. उन्होंने कहा, मुझे अब लय मिल गई है. मैं अच्छी लय में हूं. शुरुआत में मुझे कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. वैसे यहां की पिच कुछ महीने पहले चैंपियंस ट्रॉफी की पिचों से भी बेहतर दिख रही है.