इंदौर में दिनदहाड़े युवक से मोबाइल छीना: ट्रैफिक आरक्षकों ने रंगेहाथों पकड़े दो बदमाश, दो बदमाश फरार – Indore News

इंदौर में दिनदहाड़े युवक से मोबाइल छीना:  ट्रैफिक आरक्षकों ने रंगेहाथों पकड़े दो बदमाश, दो बदमाश फरार – Indore News



पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ लिया।

पैदल जा रहे एक व्यक्ति का बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े मोबाइल छीन लिया। घटना की जानकारी जैसे ही ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक आरक्षक को लगी तो वह बाइक लेकर बदमाशों के पीछ लग गया। साथ ही अगले चौराहे पर तैनात ट्रैफिक आरक्षक को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद दोनों

.

घटना शनिवार को पीपल्याहाना चौराहे की है। यहां पर आरक्षक भगवत सिंह की ड्यूटी ट्रैफिक संभालने में लगी थी। तभी उनके पास फरियादी लक्ष्मण कनोडिया आया और बताया कि वह रोड पर पैदल-पैदल जा रहा था, तभी बाइक सवार चार बदमाश आए और उसका मोबाइल फोन झपटकर चोरी कर ले गए।

फरियादी की बात सुन आरक्षक भगवत सिंह तुरंत हरकत में आए और अपनी बाइक लेकर बदमाशों के पीछे लग गए और आगे के एग्रीकल्चर कॉलेज चौराहे के पाइंट पर लगे अपने साथी रंजीत निनामा को इसकी जानकारी देकर अलर्ट किया। दोनों आरक्षकों ने बदमाशों का पीछा कर दो आरोपियों को बाइक के साथ पकड़ा, जबकि बाकी के दो बदमाश मौके से भाग निकले।

इस बीच तिलक नगर के बीट के पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। दोनों बदमाशों को तिलक नगर पुलिस को सौंपा गया है, जिनसे पूछताछ कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम शाहरुख और तौसिफ बताया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।



Source link