इंदौर में भाईयों के बीच चले लात-घूसे: एक मोबाइल की बात भिड़ा तो दूसरे ने खाना की बात पर मारपीट की – Indore News

इंदौर में भाईयों के बीच चले लात-घूसे:  एक मोबाइल की बात भिड़ा तो दूसरे ने खाना की बात पर मारपीट की – Indore News



इंदौर में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में भाईयों में आपस में लात-घूसे चल गए। एक जगह मोबाइल को लेकर तो दूसरी जगह खाने की बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों ही मामलों में शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है।

.

भंवरकुआं पुलिस के मुताबिक संतोष कोचले की शिकायत पर पुलिस ने उसके छोटे भाई अशोक कोचले के खिलाफ केस दर्ज किया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर पर था तभी छोटा भाई अशोक आया और बोलने लगा कि मेरा मोबाइल फोन कहा है, बड़े भाई ने मोबाइल होने से मना किया तो इसे लेकर छोटे भाई ने गाली-गलौज शुरू कर दी।

गाली देने से उसे रोका तो उसने डंडा उठाकर फरियादी को मार दिया, जिससे उसके हाथ में लगी और खून निकलने लगा। जिसके बाद छोटा भाई जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चला गया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है।

इधर, दूसरी घटना चंदन नगर थाना क्षेत्र की है। अभिषेक विशाड की शिकायत पर पुलिस ने योगेश विशाड पर केस दर्ज किया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि उसका बड़ा भाई योगेश घर पर आया और खाना मांगने लगा। उसे खाना परोसा तो कहने लगा कि सब्जी नहीं दी है और इसी बात पर वह गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर लात मुक्कों से मारपीट शुरू कर दी।

इधर, फरियादी की पत्नी ने बीच बचाव किया। बड़े भाई ने फरियादी को धमकी दी कि आइंदा मुझे खाना नहीं दिया तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा। इस मामले में भी पुलिस ने कायमी कर जांच शुरू कर दी है।



Source link