Last Updated:
अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले शुभमन गिल को स्पिन गेंदबाजी का अभ्याास कराया. गिल स्पिन के खिलाफ बैटिंग में जूझ रहे हैं. गिल नेट्स में अभिषेक की गेंद पर सहज नहीं दिखे.
दुबई से अबुधाबी की दो घंटे की थकाऊ यात्रा और भीषण गर्मी में 40 ओवर खेलने के बाद भारतीय टीम के 12 खिलाड़ियों ने आराम करने का फैसला किया. लेकिन गिल जानते हैं कि वह अपने ही मानकों से काफी पीछे हो गए हैं क्योंकि उन्होंने तीन ग्रुप मैच में सिर्फ 35 रन बनाए हैं. इस एशिया कप में साफ दिखा कि उन्हें स्पिन के खिलाफ दिक्कत हो रही है. और जब गिल को नेट सत्र के दौरान मदद की जरूरत पड़ी तो उनके मित्र अभिषेक शर्मा बाएं हाथ के स्पिनर बन गए और थ्रोडाउन विशेषज्ञों के साथ मिलकर उन्हें लंबे समय तक अभ्यास कराया.
नेट तेज गेंदबाजों के आने के बाद वह सहज दिखे. उन्होंने उन पर सीधे लॉफ्ट शॉट लगाए और कुछ को मैदान से बाहर भी किया. फिर एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने उन्हें बल्ले का बाहरी किनारा लगाने के लिए मजबूर भी कर दिया. इतने प्रयासों के बावजूद यह एक संतोषजनक सत्र नहीं रहा. उप कप्तान गिल स्पिन के खिलाफ खेलने में आत्मविश्वास से भरे नहीं दिखते और वह जानते हैं कि रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ विफलता भारत पर शुरुआती दबाव बना सकती है.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें