ओमान के खिलाफ मैच में बड़ा धक्का, अक्षर पटेल के सिर पर लगी गंभीर चोट

ओमान के खिलाफ मैच में बड़ा धक्का, अक्षर पटेल के सिर पर लगी गंभीर चोट


Last Updated:

अक्षर पटेल ओमान के खिलाफ एशिया कप 2025 में चोटिल हुए. कैच लेने के दौरान उनको सिर पर चोट लगी जिसके बाद वो मैदान से बाहर चले गए. भारत ने इस मुकाबले में ओमान के खिलाफ 21 रन से जीत दर्ज की.

ओमान के खिलाफ अक्षर पटेल हुए चोटिल
नई दिल्ली. भारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ओमान के खिलाफ एशिया कप के आखिरी लीग मैच के दौरान चोटिल हो गए. टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ने शुक्रवार को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में ओमान के खिलाफ एशिया कप 2025 के मुकाबले के दौरान मैदान में एक भूलने योग्य पल का सामना किया. ऑलराउंडर ने कैच पकड़ने की कोशिश करते हुए अपना संतुलन खो दिया, कैच छोड़ दिया और खुद को चोटिल कर लिया, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए मैदान छोड़ना पड़ा.

ओमान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम के गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई. जो काम पाकिस्तान और यूएई जैसी टीम ना कर पाई वो ओमान के बल्लेबाजों ने कर दिखाया. सुपर 4 से पहले यह गेंदबाजों के लिए चेतावनी थी. इस मैच में सिर्फ गेंदबाजों की कुटाई नहीं हुई बल्कि एक गेंदबाज चोटिल भी हो गया. यह घटना ओमान की पारी के 15वें ओवर में हुई. शिवम दुबे ने हामद मिर्जा को बैक-ऑफ-लेंथ डिलीवरी फेंकी, जिसे मिर्जा ने कट करने की कोशिश की लेकिन बल्ले के किनारे से गलत टाइमिंग के साथ खेला. अक्षर मिड-ऑफ से दौड़ते हुए गेंद तक पहुंचे. हालांकि, उन्होंने न केवल एक बार बल्कि दो बार गेंद को पकड़ने में गलती की और गेंद उनके हाथ से फिसल गई. इस दौरान अक्षर का सिर जमीन से टकराया जिसके बाद उनको साफ तौर पर मुश्किल में देखा गया और मैदान छोड़ना पड़ा.



Source link