Last Updated:
MP Police Constable Vacancy 2025: एमपी पुलिस की 7500 पदों पर कांस्टेबल भर्ती के आवेदन शुरू हो चुके हैं. जिसकी अंतिम डेट 29 सितंबर है तो अगर आप भी इस आरक्षक भर्ती का हिस्सा बनना चाहते हैं तो एक्सपर्ट से आसान भाषा में समझिए योग्यता से लेकर आवेदन प्रक्रिया और कैसा होगा पेपर?
एमपी पुलिस आरक्षक भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 29 सितंबर है. इस सीधी भर्ती की चयन परीक्षा का आयोजन 30 अक्टूबर से किया जाएगा. अब अगर आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनना चाहते हैं तो इस खास रिपोर्ट में सीधे एक्सपर्ट गुरु से जानिए योग्यता से लेकर पूरी प्रोसेस.
एमपी पुलिस के 7500 पदों पर होने जा रही आरक्षक भर्ती के लिए एमपी कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिसके बाद 29 सितंबर तक आप अप्लाई कर सकते हैं. अब आवेदन करने के लिए योग्यता की बात करें तो जनरल कैटेगरी के 10वीं या 12वीं पास युवा और एससी/एसटी और ओबीसी के न्युनतम 8वीं और 10वीं पास युवा अप्लाई कर सकते हैं. इसके साथ ही कैंडिडेट की उम्र 18 साल से 33 साल के बीच होनी चाहिए. उम्र में आरक्षित वर्ग को 5 वर्ष की छूट मिलेगी. वहीं महिला उम्मीदवार की अधिकतम आयु 38 साल मान्य होगी.
एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की चयन प्रक्रिया 3 स्टेप की होगी. जिसमें सबसे पहले ऑनलाइन एक्जाम कराया जाएगा. फिर फिजिकल परीक्षा और लास्ट में डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन किया जाएगा. इस एक्जाम को लेकर भोपाल के कोचिंग संचालक ललितव्यास पाण्डेय बताते हैं कि, इस परीक्षा का पेपर अच्छे लेवल का होगा. जिसमें हाईस्कूल के प्रश्न पूछे जाएंगे.
कांस्टेबल भर्ती के सेकेंड राउंड में फिजिकल परीक्षा भी आयोजित होगी, जिसमें दौड़ और अन्य योग्यता होनी चाहिए. इसके लिए जनरल, ओबीसी एससी कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवार की हाइट 168 सेमी होनी चाहिए. वहीं एसटी वर्ग के पुरुष की लंबाई 160 सेमी जरूरी है. इसके साथ ही महिलाओं की हाइट 155 सेमी से कम नही होनी चाहिए.
एमपी पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल पर www.esb.mp.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद होम पेज पर Constable Recruitment Test 2025 पर क्लिक करना होगा. ये पेज खुलने के बाद आपको पर्सनल, शैक्षणिक और अन्य जरूरी जानकारियां देनी होंगी. इसके बाद आवेदन फॉर्म की फीस भरकर फॉर्म सबमिट करना होगा. एमपी पुलिस में कांस्टेबल को मिलने वाले सैलरी की बात करें तो अधिकतम 62,000 रुपए तक वेतन मिलेगा.