कॉन्स्टेबल ने फायरिंग करते हुए प्रधान आरक्षक को दौड़ाया: उमरिया में ड्यूटी पर देरी से पहुंचा था, हेड कॉन्स्टेबल ने ऐतराज जताया, तो भड़का – Umaria News

कॉन्स्टेबल ने फायरिंग करते हुए प्रधान आरक्षक को दौड़ाया:  उमरिया में ड्यूटी पर देरी से पहुंचा था, हेड कॉन्स्टेबल ने ऐतराज जताया, तो भड़का – Umaria News


उमरिया के पुलिस प्रशिक्षण स्कूल का क्वार्टरगार्ड में हुआ विवाद।

उमरिया के पुलिस प्रशिक्षण स्कूल में क्वार्टरगार्ड में तैनात आरक्षक कमल सिंह मरावी ड्यूटी पर देर से पहुंचे। प्रधान आरक्षक छोटे लाल कोल ने इस देरी पर आपत्ति जताई। घटना गुरुवार रात करीब 9 बजे की है।

.

इस देरी आरक्षक कमल सिंह भड़क गए। उन्होंने अपनी राइफल से हवाई फायर करते हुए प्रधान आरक्षक को दौड़ाया। प्रधान आरक्षक ने छिपकर अपनी जान बचाई।

फायरिंग की आवाज सुनकर पीटीएस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। कोतवाली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरक्षक कमल सिंह के खिलाफ धारा 109(1) और 296 के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उप पुलिस अधीक्षक पीटीएस लवली सोनी ने बताया कि आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है। थाना प्रभारी कोतवाली मदन लाल मरावी के अनुसार मामले की जांच जारी है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

घटना के बाद मौके पर जांच करते अधिकारी।



Source link