Last Updated:
Gwalior News: ग्वालियर में सिपाही प्रमोद त्यागी से एबी रोड हाईवे पर 30 हजार की लूट हो गई. बदमाशों ने पहले उनको गोली मारी, फिर बाइक, मोबाइल, रुपये लेकर फरार हो गए. जानें पूरी घटना…
100 पुलिसकर्मी ऑपरेशन में लगे
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए “मिड नाइट परस्यू” नामक विशेष ऑपरेशन चलाया. चार टीमों में बंटे 100 से अधिक पुलिसकर्मियों ने व्यापक सर्चिंग की. जांच के दौरान लूट के मास्टरमाइंड शिवपुरी निवासी धर्मेंद्र गुर्जर उर्फ बाबूजी को शिवपुरी से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने सिपाही से लूटी गई बाइक को एक कुएं से बरामद किया है. इस वारदात में शामिल चार आरोपियों में से एक को पकड़ा गया है, जबकि तीन फरार हैं. पुलिस ने आरोपियों पर 30 हजार का इनाम घोषित किया है.
एसएसपी ग्वालियर धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया, “यह एक संगठित गिरोह का काम था. हमने मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है. हाईवे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.” पुलिस का कहना है कि आरोपी धर्मेंद्र गुर्जर कई आपराधिक मामलों में संलिप्त है और पूछताछ से कई खुलासे हो सकते हैं.
यह घटना हाईवे पर बढ़ती लूटपाट की समस्या को उजागर करती है. स्थानीय निवासी चिंतित हैं और पुलिस से सख्त कदम की मांग कर रहे हैं। जांच जारी है और जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद है.
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें