आगामी त्यौहारों को देखते हुए दतिया जिले की पुलिस ने शुक्रवार देर रात बड़े स्तर पर कॉम्बिंग गश्त की। इस दौरान फरार और वारंटियों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने 10 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि 91 गिरफ्तारी वारंट तामील कराए।
.
गश्त के दौरान होटल, ढाबा और सार्वजनिक स्थलों की भी चेकिंग की गई। इस दौरान 92 हिस्ट्रीशीटर बदमाश और 122 गुंडों की तलाशी ली गई। पुलिस ने सभी को आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की सख्त हिदायत दी।
कॉम्बिंग गश्त की शुरुआत रात करीब 12 बजे हुई। शहर और देहात के अलग-अलग इलाकों में पुलिस बल ने ढाबों, होटलों, एटीएम और सड़कों पर चेकिंग अभियान चलाया। बिना वजह घूम रहे लोगों से पूछताछ की गई और वाहनों की तलाशी भी ली गई।
इस दौरान जिलेभर में पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों ने अपनी-अपनी टीमों के साथ डेरा डाला और बदमाशों की गतिविधियों पर नजर रखी। बताया जा रहा है कि एक ही रात में 200 से ज्यादा हिस्ट्रीशीटर और बदमाश पुलिस की रडार पर रहे। त्योहार से पहले हुई इस कार्रवाई ने अपराधियों में खलबली मचा दी है।
देखिए तस्वीरें…


