नगरपालिका इंजीनियर का भोपाल में सम्मान: नर्मदापुरम के मीनाक्षी चौक को चौड़ा करने और बेहतर बनाने पर उपयंत्री सम्मानित – narmadapuram (hoshangabad) News

नगरपालिका इंजीनियर का भोपाल में सम्मान:  नर्मदापुरम के मीनाक्षी चौक को चौड़ा करने और बेहतर बनाने पर उपयंत्री सम्मानित – narmadapuram (hoshangabad) News



उपयंत्री आयुषी रिछारिया को सम्मानित किया गया।

नर्मदापुरम नगरपालिका की उपयंत्री आयुषी रिछारिया को उत्कृष्ट कार्य के लिए भोपाल में सम्मानित किया गया। नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग के आयुक्त संकेत भोंडवे और प्रमुख अभियंता प्रदीप मिश्रा द्वारा यह सम्मानित मिला। सुपरविजन में मीनाक्षी चौक के चौड़ीकरण और

.

सम्मानित होने पर नपाध्यक्ष नीतू यादव, सीएमओ हेमेश्वरी पटले, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव नपा के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा हर्ष जताया।

उपयंत्री आयुषी रिछारिया ने बताया कि मुख्यमंत्री अधोसंरचना, मीनाक्षी चौक के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण के कार्य, कायाकल्प टेक्नोलॉजी फॉर सस्टेनेबल रोड इंफ्रास्ट्रक्चर में किए गए उत्कृष्ट कार्य के चलते कार्यशाला में नर्मदापुरम संभाग स्तर पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश भर के सैकड़ों इंजीनियर्स शामिल हुए थे।



Source link