बच्ची को मां के सामने घसीटकर ले गया तेंदुआ: लोग बचाने दौड़े तो छोड़कर भागा, गर्दन के दोनों तरफ हमले से मौत – Barwani News

बच्ची को मां के सामने घसीटकर ले गया तेंदुआ:  लोग बचाने दौड़े तो छोड़कर भागा, गर्दन के दोनों तरफ हमले से मौत – Barwani News


बड़वानी जिले के राजपुर सब डिवीजन के लिंबई क्षेत्र में एक तेंदुए ने 8 साल बच्ची की जान ले ली। यह घटना शनिवार शाम करीब 7:30 बजे किरता फलिया में हुई।

.

तेंदुआ बच्ची गीता को उसकी मां के सामने खेत से घसीटकर ले गया। ग्रामीणों ने तेंदुए का पीछा किया। इस पर तेंदुआ बच्ची को छोड़कर भाग गया। बच्ची को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

विकासखंड चिकित्सा अधिकारी देवेंद्र रोमड़े के अनुसार, तेंदुए ने गीता की गर्दन पर दोनों तरफ से हमला किया था। इस क्षेत्र में यह 35 दिनों के भीतर तेंदुए के हमले से हुई दूसरी मौत है।

तेंदुए ने बच्ची की गर्दन पर दोनों तरफ से हमला किया था

डीएफओ ने लोगों को रात में बाहर न निकलने दी सलाह

डीएफओ आशीष बंसोड़ ने बताया कि वन विभाग ने कई कदम उठाए हैं। वन कर्मचारियों को रात में गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। पिंजरे और ट्रैप कैमरे लगाए जा रहे हैं। एक बचाव दल को भी बुलाया जा रहा है। ग्रामीणों को रात में घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।

घटना के बाद परिजन समेत अन्य लोग अस्पताल में जमा हो गए।

घटना के बाद परिजन समेत अन्य लोग अस्पताल में जमा हो गए।



Source link