बैतूल के ग्राम लावन्या में 26 अगस्त को हुई एक दर्दनाक घटना में न्याय की मांग तेज हो गई है। तुलसीराम यादव ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपने 13 वर्षीय बेटे राजकुमार की मौत के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।
.
घटना के अनुसार, गांव के बंशीलाल यादव ने अपने खेत में ट्रांसफॉर्मर से अवैध कनेक्शन लेकर मक्का की फसल पर करंट छोड़ा था। राजकुमार फूल तोड़ने गया था और करंट की चपेट में आ गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पाढर चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन परिवार का आरोप है कि पुलिस जानबूझकर कार्रवाई में देरी कर रही है। उनका मानना है कि यह देरी आरोपी को अग्रिम जमानत लेने का मौका देने के लिए की जा रही है।
पीड़ित परिवार ने बताया कि आरोपी उन्हें लगातार धमका रहा है। वह समझौता करने का दबाव बना रहा है। इससे पूरा परिवार भयभीत है।
पाउडर पुलिस चौकी के प्रभारी जगदीश रैकवार का कहना है कि पुलिस टीम आरोपी को पकड़ने के लिए कई बार दबिश दे चुकी है। उनके अनुसार आरोपी पितृपक्ष के कारण बाहर गया हुआ है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी के लौटते ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।