भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत शनिवार को बैतूल स्थित भाजपा जिला कार्यालय विजय भवन में प्रबुद्ध जन संवाद कार्यक्रम का आयोज
.
कार्यक्रम के जिला संयोजक कमलेश सिंह ने बताया कि जिले के सभी मंडलों में सेवा कार्य किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता केंद्रीय राज्य मंत्री और सांसद दुर्गादास उइके होंगे। वे जिले भर से आए डॉक्टर, वकील, प्रोफेसर और व्यापारियों को दोपहर 2 बजे संबोधित करेंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पवार ने सभी प्रबुद्ध जनों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। इससे पूर्व विजय भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई। रक्तदान शिविर और प्रदर्शनी का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके, जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार और विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने किया।
शिविर में नेताओं और लोगों ने रक्त दान किया