Last Updated:
भारत के खिलाफ मुकाबले के बाद पाकिस्तान को यूएई के साथ खेलना था. इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जमकर बखेड़ा किया. उस मुकाबले से पहले जो भी हुआ उसको लेकर पूर्व पीसीबी चीफ नजम सेठी ने खुलासा किया. पूर्व PCB प्रमुख ने बताया कि माहौल इतना गरम था कि “ICC और एशिया कप जाएं भाड़ में” जैसी बातें हुईं.
एशिया कप से हटा पाकिस्तान को झेलना होगा उठाना होगा बड़ा नुकसान
पूर्व पीसीबी चीफ नजम सेठी ने बताया कि अगर की टीम एशिया कप से हट जाती तो उसको गंभीर परिणाम झेलने पड़ते. पाकिस्तान के एशिया कप से हटने पर क्या होता
पीसीबी के खिलाफ ICC एक्शन लेते हुए उसपर भारी पेनल्टी लगा सकता था
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ACC के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स में मिलने वाले 15 मिलियन डॉलर (लगभग ₹125 करोड़) का नुकसान
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें