भाड़ में जाएं एशिया कप और…पाकिस्तान के UAE मैच से पहले हुआ था जबरदस्त ड्रामा

भाड़ में जाएं एशिया कप और…पाकिस्तान के UAE मैच से पहले हुआ था जबरदस्त ड्रामा


Last Updated:

पीसीबी के मौजूदा चीफ मोहसिन नकवी पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी के साथ
नई दिल्ली. एशिया कप में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जमकर बखेड़ा खड़ा किया है. भारतीय टीम के साथ हुए नो हैंडशेक विवाद पर पिछले कुछ एक हफ्ते में काफी कुछ हो चुका है. जब टीम इंडिया के कप्तान और खिलाड़ियों ने पाकिस्तान की टीम के साथ हाथ मिलाने से मना किया तो पीसीबी भड़क गया. आईसीसी से मैच रेफरी को हटाने की मांग की और एशिया कप का बहिष्कार करने तक की कोरी धमकी दे डाली. हालांकि ऐसा कुछ करने की हिम्मत बोर्ड नहीं जुटा पाया क्योंकि भारी रकम का नुकसान हो जाता.

भारत के खिलाफ मुकाबले के बाद पाकिस्तान को यूएई के साथ खेलना था. इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जमकर बखेड़ा किया. उस मुकाबले से पहले जो भी हुआ उसको लेकर पूर्व पीसीबी चीफ नजम सेठी ने खुलासा किया. पूर्व PCB प्रमुख ने बताया कि माहौल इतना गरम था कि “ICC और एशिया कप जाएं भाड़ में” जैसी बातें हुईं.

एशिया कप से हटा पाकिस्तान को झेलना होगा उठाना होगा बड़ा नुकसान
सेठी ने पाकिस्तान के टीवी चैनल समा टीवी से बातचीत में उस दिन की घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि PCB अध्यक्ष और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) अध्यक्ष मोहसिन नकवी काफी ज्यादा नाराज थे. भारतीय टीम की तरफ से दुबई में हुए मुकाबले के बाद हाथ मिलाने से मना करने के बाद वो बुरी तरह से गुस्सा हो गए थे. हैंडशेक घटना के बाद उन्होंने बिना सोचे ही पाकिस्तान के एशिया कप से हटने की धमकी दे दी थी.

नजम सेठी ने बात करते हुए उस शाम की घटना को बयां किया,. “मोहसिन नकवी ने गुस्से में आकर एशिया कप से हटने का फैसला किया था. यहां तक कि मेरे दोस्तों ने मुझे उनकी मदद ना करने की सलाह दी, मुझे कहा मत जाओ उनकी मदद करने. मैं तो मोहसिन नकवी की मदद करने के बारे में सोच भी नहीं रहा था. मैं तो बस पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मुश्किल से बचाने गया था”

पूर्व पीसीबी चीफ नजम सेठी ने बताया कि अगर की टीम एशिया कप से हट जाती तो उसको गंभीर परिणाम झेलने पड़ते. पाकिस्तान के एशिया कप से हटने पर क्या होता

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ACC की ओर से सस्पेंड किया जा सकता था

पीसीबी के खिलाफ ICC एक्शन लेते हुए उसपर भारी पेनल्टी लगा सकता था

इस कदम को उठाने के बाद विदेशी खिलाड़ियों पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खेलने से मना कर सकते थे.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ACC के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स में मिलने वाले 15 मिलियन डॉलर (लगभग ₹125 करोड़) का नुकसान

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

भाड़ में जाएं एशिया कप और…पाकिस्तान के UAE मैच से पहले हुआ था जबरदस्त ड्रामा



Source link