भिंड जिले के दबोह और आलमपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों हथियारबंद बदमाशों का आतंक फैला हुआ है। चार दिन में तीन महिलाओं से सोने-चांदी के जेवर और नकदी लूटने की वारदातों ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है।
.
बदमाश सुनसान सड़कों पर बाइक सवार परिवारों को घेरकर अवैध हथियार दिखाकर लूटपाट कर रहे हैं और वारदात के बाद आसानी से फरार हो जा रहे हैं। लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीण दहशत में हैं, वहीं पुलिस पर गश्त ढीली होने के आरोप लग रहे हैं।
1. गेंथरी रोड पर दंपत्ति से लूट शुक्रवार रात करीब 8.35 बजे बेलमा निवासी उमेश त्रिपाठी पत्नी के साथ बाइक से गांव लौट रहे थे। जैसे ही वे गौड़ बाबा मंदिर के पास गेंथरी रोड पर पहुंचे, तीन बाइक सवार बदमाशों ने उनकी बाइक ओवरटेक कर रोक ली।
बदमाशों ने कट्टा दिखाकर उमेश की पत्नी से सोने का मंगलसूत्र, जंजीर, एक जोड़ी सोने के बाला और 15,400 रुपये नकद लूट लिए। वारदात के बाद आरोपी आलमपुर रोड की ओर भाग निकले।
2. मां-बेटे को रोका, जेवर लूटे इसी तरह शैलेंद्र कटारे निवासी चटसारी (जिला जालौन) अपनी मां को लेकर बाइक से जा रहे थे। ज्ञानपुरा मोड़ से पहले बदमाशों ने उनकी बाइक रोक ली। अवैध हथियार दिखाकर उनकी मां से सोने का मंगलसूत्र, सोने का सुई-धागा, चांदी की पायल और तीन हजार रुपये नकद लूट लिए। अचानक हुई इस वारदात से मां-बेटा सहम गए।
3. कांक्सी सरकार मंदिर मोड़ पर 55 हजार की लूट इससे पहले 17 सितम्बर को कांक्सी सरकार मंदिर मोड़ के पास फरदुआ निवासी सोमवंशी पति महेंद्र सिंह साक अपनी पत्नी के साथ बाइक से गांव लौट रहे थे। तभी अज्ञात बदमाशों ने उनकी बाइक रोककर महिला से हथियार की दम पर सोने का मंगलसूत्र, लॉकेट और कानों के फूल समेत करीब 55 हजार रुपये के जेवर लूट लिए थे। पीड़िता ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस अलर्ट, संदिग्ध राउंडअप लगातार तीन वारदातों के बाद दबोह-आलमपुर क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि रात के समय सुनसान सड़कों पर पुलिस गश्त न के बराबर होती है, जिसका फायदा उठाकर बदमाश बेखौफ वारदातें कर रहे हैं।
दबोह थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि
घटनाओं के बाद पुलिस ने लहार रोड और मुख्य रास्तों पर गश्त बढ़ा दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और कुछ संदिग्धों को राउंडअप कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदातों का खुलासा किया जाएगा।
