भीड़ ने युवक और महिला को पीटा: बैतूल में नाबालिग लड़की को लेकर विवाद; पुलिस ने दोनों को पहुंचकर बचाया – Betul News

भीड़ ने युवक और महिला को पीटा:  बैतूल में नाबालिग लड़की को लेकर विवाद; पुलिस ने दोनों को पहुंचकर बचाया – Betul News


बैतूल शहर के इटारसी रोड पर शनिवार को उस समय हंगामा मच गया जब एक महिला और युवक को भीड़ ने जमकर पीट दिया। यह घटना एक नाबालिग लड़की की गुमशुदगी से जुड़े विवाद में हुई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

.

पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप कर दोनों को भीड़ से छुड़ाया और कोतवाली थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की है।

पुलिस के अनुसार, चिचोली थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की 19 जनवरी 2025 को घर से बाहर निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। उसके दादा ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जांच के बाद पुलिस ने लड़की को इंदौर से दस्तयाब किया और वन स्टॉप सेंटर में रखा।

लड़की के माता-पिता का निधन हो चुका है और वह अब तक दादा के पास रह रही थी। लेकिन दस्तयाब होने के बाद उसने दादा के घर जाने से इनकार कर दिया और अपनी बुआ के साथ रहना चाहा।

शनिवार को लड़की की काउंसलिंग वन स्टॉप सेंटर में रखी गई थी। इसी सिलसिले में लड़की की बुआ और उनका देवर रवि (परिवर्तित नाम) हरदा से बैतूल पहुंचे थे। यहां दादा और अन्य परिजन भी आए थे।

दोनों पक्षों में बच्ची की जिम्मेदारी को लेकर कहासुनी हुई और इसी दौरान बाहर भीड़ ने बुआ और देवर को पीटना शुरू कर दिया।

महिला और युवक को लोगों ने पीटा।

लड़की के दादा का आरोप है कि बच्ची को बेचने की कोशिश की गई, जबकि बुआ पक्ष का कहना है कि लड़की खुद उनके साथ रहना चाहती है। इस विवाद के बीच भीड़ ने महिला और युवक को गालियां दीं और धक्कामुक्की करते हुए मारपीट कर दी। घटना का वीडियो वायरल होने से माहौल और गर्मा गया।

कोतवाली टीआई सत्यप्रकाश सक्सेना ने बताया कि फिलहाल लड़की वन स्टॉप सेंटर में है और काउंसलिंग के बाद तय होगा कि उसे किसके सुपुर्द किया जाए। चूंकि वह दादा के पास नहीं जाना चाहती और बुआ के साथ रहना चाहती है, इसलिए नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। वहीं, भीड़ द्वारा की गई पिटाई और वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है।



Source link