Last Updated:
Bhopal News: भोपाल में खाने के शौकीन लोग आपको जगह-जगह देखने को मिल जाएंगे. साथ ही यहां पर खाने के ढेर साड़ी वैरायटी भी देखी जा सकती है. इसमें हम आपको बताएंगे कि कैसे इंदौर ही नहीं भोपाल में भी पोहा जलेबी को लेकर दीवानगी देखने को मिलती है. लोकल 18 के माध्यम से जानिए पांच ऐसी जगह, जहां सबसे अच्छा पोहा जलेबी मिल जाता है.
इंदौर के अलावा भोपाल में भी पोहा लवर्स की भरमार है. यहां के एमपी नगर जोन 2 स्थित आनंद पोहा और नमकीन पर स्वादिष्ट पोहा जलेबी के साथ मिल जाता है. यह शहर की सबसे पुरानी दुकान में से एक है.

इसके अतिरिक्त आनंद पोहा पर पोहा-जलेबी के अलावा समोसे भी अलग प्रकार के मिलते हैं. साथ ही सर्दियों के मौसम में गरमा-गरम मलाई दूध भी बड़ी संख्या में लोग पीते है.

शहर के लालघाटी चौराहा स्थित मामाजी जलेबी वाले भी एक प्रतिष्ठित और विख्यात दुकानदार हैं. उनके यहां जलेबी के साथ पोहा भी काफी फेमस है, जिसे खाने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंचते हैं.

साथ ही यहां जलेबी रबड़ी के साथ पड़ोसी जाती है, जो कि खाने में एकदम करी होती है और इसका स्वाद भी बेहद अनोखा होता है. मामाजी जलेबी वाले की मुख्य दुकान पुराने भोपाल के लखेरापुरा में स्थित है.

मनोहर डेयरी एंड रेस्टोरेंट की भी अलग ही दीवानगी है. सुबह के समय यहां पर लोग बड़ी संख्या में पोहा जलेबी का स्वाद चखने पहुंचते हैं. मनोहर डेयरी की शहर भर में पुराने भोपाल से लेकर नए शहर तक कई दुकानें हैं.

यहां पोहा जलेबी के अलावा लोग सबसे ज्यादा छोले भटूरे का स्वाद चखने के लिए पहुंचते हैं, क्योंकि देसी घी में तले हुए भटूरे लोगों को बड़े ही पसंद आते हैं.

भोपाल के न्यू मार्केट क्षेत्र में स्थित शेखर नामक दुकान स्वाद से भरपूर और नाश्ते के लिए आसपास के क्षेत्र में काफी लोकप्रिय है. सुबह न्यू मार्केट के कपड़ा व्यापारियों की दुकान खुलने से पहले यहां सिर्फ इसी दुकान पर भीड़ देखने को मिलती है.

यहां का पोहा जलेबी भी स्वाद में अलग है और लोगों को पसंद भी आता है. इसके अतिरिक्त यहां घमंड ढोकला से लेकर स्पेशल गुजिया भी काफी लोकप्रिय है.

भोपाल के केंद्र एमपी नगर जोन-1, ज्योति टॉकीज स्थित नीलम स्वीट्स शहर की पुरानी व लोकप्रिय दुकानों में से एक है. यहां पोहा-जलेबी को कुछ अलग स्टाइल में बनाकर सर्वे किया जाता है.

इसके अतिरिक्त यहां के ब्रेड पकोड़े और आलू बड़ा भी सुबह के नाश्ते के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन माने जाते हैं. यदि आप भी खाने के शौकीन हैं, तो इन पांच प्रमुख पोहा जलेबी सेंटर पर जा सकते हैं.