भोपाल का सबसे बेस्ट पोहा-जलेबी कहाँ मिलता है? जानिए ये 5 फेमस जगहें, जहां सुबह-सुबह लगती है लंबी कतार

भोपाल का सबसे बेस्ट पोहा-जलेबी कहाँ मिलता है? जानिए ये 5 फेमस जगहें, जहां सुबह-सुबह लगती है लंबी कतार


Last Updated:

Bhopal News: भोपाल में खाने के शौकीन लोग आपको जगह-जगह देखने को मिल जाएंगे. साथ ही यहां पर खाने के ढेर साड़ी वैरायटी भी देखी जा सकती है. इसमें हम आपको बताएंगे कि कैसे इंदौर ही नहीं भोपाल में भी पोहा जलेबी को लेकर दीवानगी देखने को मिलती है. लोकल 18 के माध्यम से जानिए पांच ऐसी जगह, जहां सबसे अच्छा पोहा जलेबी मिल जाता है.

इंदौर के अलावा भोपाल में भी पोहा लवर्स की भरमार है. यहां के एमपी नगर जोन 2 स्थित आनंद पोहा और नमकीन पर स्वादिष्ट पोहा जलेबी के साथ मिल जाता है. यह शहर की सबसे पुरानी दुकान में से एक है.

poha

इसके अतिरिक्त आनंद पोहा पर पोहा-जलेबी के अलावा समोसे भी अलग प्रकार के मिलते हैं. साथ ही सर्दियों के मौसम में गरमा-गरम मलाई दूध भी बड़ी संख्या में लोग पीते है.

poha

शहर के लालघाटी चौराहा स्थित मामाजी जलेबी वाले भी एक प्रतिष्ठित और विख्यात दुकानदार हैं. उनके यहां जलेबी के साथ पोहा भी काफी फेमस है, जिसे खाने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंचते हैं.

poha

साथ ही यहां जलेबी रबड़ी के साथ पड़ोसी जाती है, जो कि खाने में एकदम करी होती है और इसका स्वाद भी बेहद अनोखा होता है. मामाजी जलेबी वाले की मुख्य दुकान पुराने भोपाल के लखेरापुरा में स्थित है.

poha

मनोहर डेयरी एंड रेस्टोरेंट की भी अलग ही दीवानगी है. सुबह के समय यहां पर लोग बड़ी संख्या में पोहा जलेबी का स्वाद चखने पहुंचते हैं. मनोहर डेयरी की शहर भर में पुराने भोपाल से लेकर नए शहर तक कई दुकानें हैं.

poha

यहां पोहा जलेबी के अलावा लोग सबसे ज्यादा छोले भटूरे का स्वाद चखने के लिए पहुंचते हैं, क्योंकि देसी घी में तले हुए भटूरे लोगों को बड़े ही पसंद आते हैं.

poha

भोपाल के न्यू मार्केट क्षेत्र में स्थित शेखर नामक दुकान स्वाद से भरपूर और नाश्ते के लिए आसपास के क्षेत्र में काफी लोकप्रिय है. सुबह न्यू मार्केट के कपड़ा व्यापारियों की दुकान खुलने से पहले यहां सिर्फ इसी दुकान पर भीड़ देखने को मिलती है.

poha

यहां का पोहा जलेबी भी स्वाद में अलग है और लोगों को पसंद भी आता है. इसके अतिरिक्त यहां घमंड ढोकला से लेकर स्पेशल गुजिया भी काफी लोकप्रिय है.

poha

भोपाल के केंद्र एमपी नगर जोन-1, ज्योति टॉकीज स्थित नीलम स्वीट्स शहर की पुरानी व लोकप्रिय दुकानों में से एक है. यहां पोहा-जलेबी को कुछ अलग स्टाइल में बनाकर सर्वे किया जाता है.

poha

इसके अतिरिक्त यहां के ब्रेड पकोड़े और आलू बड़ा भी सुबह के नाश्ते के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन माने जाते हैं. यदि आप भी खाने के शौकीन हैं, तो इन पांच प्रमुख पोहा जलेबी सेंटर पर जा सकते हैं.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

भोपाल का सबसे बेस्ट पोहा-जलेबी कहाँ मिलता है? जानिए ये 5 फेमस जगहें



Source link